श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच गाले में खेला जा रहा है, जहां पहले दिन की समाप्ति पर मेजबान टीम अच्छी स्थिति में नजर आ रही है। दिन का खेल खत्म होने पर श्रीलंका ने 6 विकेट खोकर 315 रन बना लिए हैं। निरोशन डिकवेला 42 और दुनिथ वेलालेग 6 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।
श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने श्रीलंका को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी हुई। 21वें ओवर में श्रीलंका ने फर्नांडो के रूप में पहला विकेट गंवाया। फर्नांडो ने 70 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। उन्होंने चार चौके और तीन छक्के लगाए।
दिनेश चांदीमल ने जड़ा अर्धशतक
कुसल मेंडिस (3) सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान दिमुथ करुणारत्ने भी 40 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, 120 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद श्रीलंका के लिए दिनेश चांदीमल और एंजेलो मैथ्यूज ने चौथे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की और टीम को मजबूत स्थिती की ओर से ले गए। इस साझेदारी को नौमान अली ने तोड़ा। मैथ्यूज 42 रन बनाने के बाद आउट हुए।
दूसरी तरफ शानदार फॉर्म में चल रहे दिनेश चांदीमल ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने मैथ्यूज के बाद धनंजय डी सिल्वा के साथ पांचवें विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की। लेकिन शतक की ओर बढ़ रहे चांदीमल एक खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे। आउट होने से पहले उन्होंने 137 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 80 रन बनाए।
दिन का खेल समाप्त होने से कुछ ओवर पहले डी सिल्वा भी आउट हो गए। उन्होंने 33 रनों का योगदान दिया। दूसरी ओर निरोशन डिकवेला क्रीज पर टिके रहे और खेल समाप्त होने तक 42 रन बनाकर नाबाद लौटे। पाकिस्तान की ओर से पहले दिन मोहम्मद नवाज सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 17 ओवर में 71 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं नसीम शाह, नौमान अली और यासिर शाह को 1-1 विकेट मिला।