श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच गाले में खेला जा रहा है, जहां दूसरा दिन मेजबान टीम के नाम रहा। श्रीलंकाई स्पिनर्स ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर पारी की शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा। दिन का खेल समाप्त होने पर पाकिस्तान ने 7 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना लिए हैं। दिन के आखिरी गेंद पर आगा सलमान 62 रन बनाकर आउट हो गए। फिलहाल यासिर शाह 13 रन बनाकर क्रीज पर टिक हुए हैं।
आगा सलमान ने पाकिस्तान के लिए किया संघर्ष
पाकिस्तान की पहली पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही और असिथा फर्नांडो ने पारी की दूसरी गेंद पर इन फॉर्म बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। वहीं प्रभात जयसूर्या ने बाबर आजम के रूप में पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया। वह सिर्फ 16 रन बना सके।
इसके बाद श्रीलंकाई स्पिनर्स ने दबदबा बनाया और मोहम्मद रिजवान (24), फवाद आलम (24) और मोहम्मद नवाज (12) रमेश मेंडिस का शिकार बने। नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने के कारण पाकिस्तान की टीम अब टेस्ट मैच में खुद को बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। दूसरी तरफ अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे आगा सलमान ने पाकिस्तान के लिए थोड़ा संघर्ष दिखाया। उन्होंने 126 गेंदों में 62 रन बनाए। लेकिन दिन के आखिरी गेंद पर श्रीलंका उनका विकेट लेने में कामयाब रहा।
इस प्रकार श्रीलंका ने दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरे टेस्ट मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है। श्रीलंका की ओर से रमेश मेंडिस ने 42 रन देकर तीन विकेट हासिल किए, जबकि प्रभात जयसूर्या ने 2 विकेट लिए। वहीं फर्नांडो और धनंजय डी सिल्वा को 1-1 विकेट मिला।
दूसरे दिन श्रीलंका ने 63 रनों के भीतर गंवाए 4 विकेट
वहीं दूसरे दिन श्रीलंका की टीम 315/6 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन 63 रनों के भीतर अपने चार विकेट गंवा दिए। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अच्छा काम किया और श्रीलंका को 378 रन पर समेट दिया। पाकिस्तान के लिए नसीम शाह और यासिर शाह ने पहली पारी में 3-3 विकेट चटकाए। वहीं मोहम्मद नवाज को 2 विकेट, जबकि नौमान अली को 1 विकेट मिला।