Advertisment

SL vs PAK 2nd Test: तीसरे दिन का खेल समाप्त, 323 रनों की बढ़त के साथ श्रीलंका ने मैच पर बनाई पकड़

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 176 रन बनाए हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Dhananjaya de Silva and Dimuth Karunaratne. (Photo Source: Twitter)

Dhananjaya de Silva and Dimuth Karunaratne. (Photo Source: Twitter)

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच गाले में खेला जा रहा है, जहां तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 176 रन बनाए हैं। अब पाकिस्तान पर उसकी कुल बढ़त 323 रनों की हो चुकी है। फिलहाल दिमुथ करुणारत्ने 27 रन और धनंजय डी सिल्वा 30 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।

Advertisment

पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन मेजबान टीम ने रमेश मेंडिस के पांच विकेट की बदौलत मेहमान टीम की पहली पारी को 231 रन समेट दिया और 147 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। पाकिस्तान के लिए हसन अली ने 21 और यासिर शाह ने 26 रनों का योगदान दिया।

करुणारत्ने और डी सिल्वा के बीच अटूट साझेदारी

महत्वपूर्ण बढ़त लेने के बाद निरोशन डिकवेला और ओसादा फर्नांडो की श्रीलंकाई जोड़ी ने सहज शुरुआत की और पाकिस्तान गेंदबाजों को दबाव बनाने का मौका नहीं दिया। हालांकि 27 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद देखते ही देखते श्रीलंका का स्कोर 59/3 हो गया। एंजेलो मैथ्यूज ने इसके बाद पारी को संभाला और 35 रनों की पारी खेली।

Advertisment

उनके आउट होने के बाद दिनेश चांदीमल भी 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पीठ में तकलीफ से जूझ रहे कप्तान करुणारत्ने नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने आए। वह क्रीज पर असहज दिखे, लेकिन धनंजय डी सिल्वा के साथ 59 रनों की अटूट साझेदारी की। डी सिल्वा ने स्पिनर्स के खिलाफ कुछ आकर्षक शॉट्स खेले।

श्रीलंका ने हासिल की महत्वपूर्ण बढ़त

खराब रोशनी के कारण खेल को 19 ओवर पहले ही रोक दिया गया। इस प्रकार दिन का खेल समाप्त होने पर मेजबान श्रीलंका ने पाकिस्तान पर कुल 323 रनों की बढ़त बना ली है। अब चौथे दिन देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान कितने कम स्कोर पर श्रीलंका को समेटती है।

Advertisment

अगर चौथे दिन बाबर आजम एंड कंपनी श्रीलंका को पहले सत्र में रोकने में कामयाब हो जाती है तो मैच उनके पक्ष में बना रहेगा, लेकिन फिर सारा दारोमदार पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर होगा।

Test cricket Cricket News General News Sri Lanka Babar Azam Pakistan Angelo Matthews Sri Lanka vs Pakistan 2023