श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच गाले में खेला जा रहा है, जहां तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 176 रन बनाए हैं। अब पाकिस्तान पर उसकी कुल बढ़त 323 रनों की हो चुकी है। फिलहाल दिमुथ करुणारत्ने 27 रन और धनंजय डी सिल्वा 30 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।
पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन मेजबान टीम ने रमेश मेंडिस के पांच विकेट की बदौलत मेहमान टीम की पहली पारी को 231 रन समेट दिया और 147 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। पाकिस्तान के लिए हसन अली ने 21 और यासिर शाह ने 26 रनों का योगदान दिया।
करुणारत्ने और डी सिल्वा के बीच अटूट साझेदारी
महत्वपूर्ण बढ़त लेने के बाद निरोशन डिकवेला और ओसादा फर्नांडो की श्रीलंकाई जोड़ी ने सहज शुरुआत की और पाकिस्तान गेंदबाजों को दबाव बनाने का मौका नहीं दिया। हालांकि 27 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद देखते ही देखते श्रीलंका का स्कोर 59/3 हो गया। एंजेलो मैथ्यूज ने इसके बाद पारी को संभाला और 35 रनों की पारी खेली।
उनके आउट होने के बाद दिनेश चांदीमल भी 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पीठ में तकलीफ से जूझ रहे कप्तान करुणारत्ने नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने आए। वह क्रीज पर असहज दिखे, लेकिन धनंजय डी सिल्वा के साथ 59 रनों की अटूट साझेदारी की। डी सिल्वा ने स्पिनर्स के खिलाफ कुछ आकर्षक शॉट्स खेले।
श्रीलंका ने हासिल की महत्वपूर्ण बढ़त
खराब रोशनी के कारण खेल को 19 ओवर पहले ही रोक दिया गया। इस प्रकार दिन का खेल समाप्त होने पर मेजबान श्रीलंका ने पाकिस्तान पर कुल 323 रनों की बढ़त बना ली है। अब चौथे दिन देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान कितने कम स्कोर पर श्रीलंका को समेटती है।
अगर चौथे दिन बाबर आजम एंड कंपनी श्रीलंका को पहले सत्र में रोकने में कामयाब हो जाती है तो मैच उनके पक्ष में बना रहेगा, लेकिन फिर सारा दारोमदार पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर होगा।