स्मृति मंधाना को शानदार बल्लेबाजी का मिला इनाम, हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग

भारत की उपकप्तान स्मृति मंधाना जारी नई टी-20 रैंकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग नंबर-2 स्थान पर पहुंच गई हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
स्मृति मंधाना को शानदार बल्लेबाजी का मिला इनाम, हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग

भारत की उपकप्तान स्मृति मंधाना जारी नई टी-20 रैंकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ नंबर-2 स्थान पर पहुंच गई हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मेग लेनिंग को पीछे छोड़ दिया है। मंधाना अब सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी से पीछे हैं।बेथ मूनी टी-20 रैंकिंग में 743 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं स्मृति मंधाना 731 अंको के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

Advertisment

मंधाना ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 57.5 की औसत से 115 रन बनाए, जिसमें उन्होंने डर्बी में दूसरे टी-20 में नाबाद 79 रनों की पारी खेली।

गेंदबाजी रैंकिंग में रेणुका सिंह ने तीन स्थानों की छलांग लगाते हुए टॉप-10 में जगह बनाई है। राधा यादव चार पायदान की बढ़त के साथ 14वें स्थान पर पहुंच गई हैं। इस बीच भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में 115 रन बनाने वाली इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकले 12 स्थान ऊपर चढ़कर 32वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में भी मंधाना का जलवा

वहीं स्मृति मंधाना वनडे रैंकिंग में भी तीन पायदान की छलांग लगाते हुए सातवें स्थान पर पहुंच गई है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में उनकी 91 रनों की पारी ने भारत को जीत दिलाने और सीरीज में 1-0 में बढ़त में मदद की। वहीं भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर 9वें स्थान पर पहुंच गई हैं। विकेटकीपर यास्तिका भाटिया 37वें और दीप्ति शर्मा गेंदबाजी में 12वें पायदान पर पहुंच गई है।

Advertisment

बल्लेबाजी वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली 785 अंकों के साथ टॉप पर हैं, इसके बाद बेथ मूनी (749) और नताली स्कीवर (740) टॉप-3 में हैं। मंधाना अब दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान कैंटरबरी के सेंट लॉरेंस ग्राउंड में खेलेंगी। वह आगामी मुकाबलों में अपना फॉर्म जारी रखना चाहेगी।

अपना आखिरी सीरीज खेल रही झूलन गोस्वामी वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंची है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार गेंदबाजी की। भारतीय टीम सीरीज जीत के साथ झूलन गोस्वामी को फेयरवेल देना चाहेगी।

Cricket News India Smriti Mandhana