कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में रजत पदक जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस लय को आगे बढ़ाने और अच्छे परिणाम देने के लिए तैयार है। भारतीय टीम का अगला मुकाबला अब इंग्लैंड से होगा। दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 10 सितंबर को रिवरसाइड ग्राउंड में खेला जाएगा।
मंधाना ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, “साल 2022 महिला क्रिकेट टीम के लिए अच्छा रहा है, और हम इंग्लैंड के आगामी भारत दौरे के साथ इस गति को जारी रखने की उम्मीद कर रहे हैं। हम कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक जीतने के बाद उत्साहित हैं, और हम आगामी श्रृंखला में भी अपनी सफलता को दोहराने की कोशिश करेंगे।”
इस सीरीज में एक बार फिर भारतीय महिला टीम की परीक्षा होगी जो इंग्लैंड को उनके घरेलू मैदान पर हराने की कोशिश करेगी।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-
भारत की टी-20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राधा यादव, सबिनेनी मेघना, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर) के.पी. नवगिरे।
भारत की वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, सबिनेनी मेघना, दीप्ति शर्मा, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, झूलन गोस्वामी, जेमिमा रोड्रिग्स।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रदर्शन
7 अगस्त को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिला क्रिकेट का फाइनल मुकाबला खेला गया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 9 रन से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 161 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी ने 61 रन की पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम 152 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से हरमनप्रीत कौर ने 65 रन की पारी खेली।