Advertisment

भारतीय महिला टीम की रन मशीन स्मृति मंधाना ने आज अपना 26वां जन्मदिन मनाया, ट्विटर पर फैंस ने दी ढेरों बधाइयाँ

अंतरराष्ट्रीय करियर में स्मृति ने सिर्फ चार टेस्ट मैचों में 325 रन बनाए हैं। उन्होंने लिमिटेड ओवर्स के फॉर्मेट में काफी प्रभावित किया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
भारतीय महिला टीम की रन मशीन स्मृति मंधाना ने आज अपना 26वां जन्मदिन मनाया, ट्विटर पर फैंस ने दी ढेरों बधाइयाँ

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना 18 जुलाई यानि सोमवार को 26 साल की हो गई हैं। स्मृति एक बाएं हाथ की बल्लेबाज हैं और टीम के लिए लगातार अच्छे प्रदर्शन करते आ रही हैं। स्मृति एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और टीम को कई बार अच्छा स्टार्ट उनके बल्ले से ही मिला है और भविष्य में भी वह ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखना चाहती होंगी।

Advertisment

स्मृति ने साल 2013 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना वनडे और टी-20 डेब्यू किया था। इसके एक साल बाद भारत की टेस्ट टीम में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो स्मृति ने सिर्फ चार टेस्ट मैचों में 325 रन बनाए हैं। उन्होंने लिमिटेड ओवर्स के फॉर्मेट में काफी प्रभावित किया है। मंधाना ने 74 वनडे मैचों में 2,892 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में उन्होंने 87 मैचों में 14 अर्धशतकों के साथ 2,033 रन बनाए हैं।

स्मृति मंधाना के नाम है अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सबसे कम उम्र की भारतीय कप्तान होने का रिकॉर्ड

स्मृति मंधाना के पास अंतरराष्ट्रीय टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का नेतृत्व करने वाली सबसे कम उम्र के कप्तान होने का रिकॉर्ड है। स्मृति मंधाना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी-20 फॉर्मेट में 1,000 रन बनाने वाली दूसरी सबसे तेज भारतीय हैं।

उनके नाम कई रिकॉर्ड्स शामिल हैं। स्मृति एक शानदार फील्डर भी हैं और गेम में हमेशा अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करती हैं।

स्मृति मंधाना के बचपन की बात करें तो जब वह महज 11 साल की थीं तब ही उन्हें अंडर 19 टीम के लिए सेलेक्ट कर लिया गया था। डोमेस्टिक क्रिकेट में वह लोगों की नजर में पहली बार तब आईं जब उन्होंने अक्टूबर 2013 में गुजरात के खिलाफ 150 गेंदों में नाबाद 224 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इस दौरान वह वनडे में दोहरा शतक लगाने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी बनी थीं।

स्मृति के पास भारतीय महिला खिलाड़ियों के बीच सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड भी है, उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 गेंदों में 50 रन बनाए थे। स्मृति को साल 2018 और 2021 में दो बार अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है। साल 2019 में उन्हें अर्जुन अवॉर्ड के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।

यहाँ देखें ट्विटर ने कैसे उन्हें जन्मदिन की बधाई दी-

 

India General News Smriti Mandhana