Advertisment

बारिश के बीच टीम इंडिया के खिलाड़ियों की हुई बल्ले-बल्ले, लंच में खाने को मिला स्वादिष्ट व्यंजन

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे दिन टीम इंडिया के लंच का मेनू सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें स्वादिष्ट व्यंजन की भरमार थी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Team India. (Photo Source: Twitter)

Team India. (Photo Source: Twitter)

जब भी भारतीय टीम विदेशी दौरा करती है तो खिलाड़ियों को मनपसंद और घर का खाना नसीब नहीं हो पाता है। ऐसे में उन्हें तलाश होती है किसी भारतीय रेस्टोरेंट की, जहां पर वे अपनी पेट पूजा कर सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे फिर भी खिले रहे। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें लंच में लजीज व्यंजन खाने को मिले।

Advertisment

टीम इंडिया को लंच में मिले स्वादिष्ट व्यंजन

पहले दिन मजबूती स्थिति में खेल खत्म करने वाली भारतीय टीम की नजरें दूसरे दिन उसे बड़े स्कोर में तब्दील करने पर थी। हालांकि, बारिश ने इसमें खलल डाल दी और पूरे दिन का खेल हो ही नहीं सका। परन्तु टीम इंडिया को इससे मायूसी नहीं हुई क्योंकि उन्हें लंच में स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद उठाने को मिला। इसकी एक झलक फैंस को भी हुई, जब एक ट्विटर यूजर ने मेनू का स्क्रीनशॉट शेयर किया।
ट्विटर यूजर द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में दिख सकता है कि भारतीय टीम का लंच लाजवाब रहा होगा। इसमें चेट्टिनाड चिकन, ब्रोकली सूप, वेजिटेबल कड़ाई और पनीर टिक्का नजर आ रहा है। मुफद्दल वोहरा नामक शख्स ने ट्विटर पर यह स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसने कुछ ही समय में काफी सुर्खियां बटोर ली।

टीम इंडिया पहले टेस्ट में मजबूत स्थिति में

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहली बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला पूरी तरह से सही साबित हुआ और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी निभा दी। मयंक अग्रवाल ने जहां अर्धशतक पूरा किया, वहीं केएल राहुल तो अंत तक नाबाद रहे और अफ्रीकी देश में अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। दिन का खेल समाप्त होने पर भारत का स्कोर 272/3 है, जिसमें राहुल के साथ अजिंक्य रहाणे अविजित हैं।

Cricket News India