Advertisment

"तो इस बात का बदला लेने के लिए दीप्ति शर्मा ने किया रनआउट" वीरेंद्र सहवाग और ट्विटर यूजर ने शेयर किए मजेदार मीम

एक क्रिकेट फैंस ने कहा है कि दीप्ति शर्मा ने लगान में किए गए रनआउट का बदला लिया है। दरअसल, 'लगान' फिल्म में ऐसा ही एक सीन है जहां इंग्लैंड का गेंदबाज नॉन स्ट्राइकर एंड पर बल्लेबाज को आउट कर देता है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
"तो इस बात का बदला लेने के लिए दीप्ति शर्मा ने किया रनआउट" वीरेंद्र सहवाग और ट्विटर यूजर ने शेयर किए मजेदार मीम

DeeptiSharma

लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत के बाद भारतीय महिला टीम काफी सुर्खियां बटोर रहीं है। रेणुका सिंह ने अहम मुकाबले में जिस तरह से विकेट चकटाए वह काबिले तारीफ है। हालांकि, इन सबके बावजूद, दीप्ति शर्मा को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर चार्ली डीन को रन-आउट करने के लिए कुछ आलोचकों का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisment

भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की सिर्फ 169 रन ही बनाए। इंग्लैंड को यह लक्ष्य आसान लगा लेकिन रेणुका सिंह और झूलन गोस्वामी ने उनके इस इरादे पर पानी फेर दिया। इसके बाद इंग्लैंड ने 153 रन पर 9 विकेट खो दिए थे। दीप्ति शर्मा को कप्तान ने गेंदबाजी दी और उन्होंने नॉन स्ट्राइकर एंड पर चार्ली डीन को बैकअप लेने के दौरान रनआउट कर दिया। और आखिरी विकेट लेते ही भारत यह मैच जीत गया और इंग्लैंड को सीरीज में 3-0 से हराया।

इस घटना के बाद यह विवाद शुरू हो गया कि दीप्ति शर्मा ने गलत किया। हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने इसे सही करार दिया है। लेकिन इंग्लैंड के कुछ गेंदबाजों को यह बात रास नहीं आ रही है और वह दीप्ति शर्मा को गलत ठहरा रहे है। ऐसे में भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन और पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग उनके समर्थन में आए हैं।

वीरेंद्र सहवाग ने किया समर्थन

Advertisment

वीरेंद्र सहवाग ने इंग्लैंड के क्रिकेटरों के व्यवहार पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने ट्वीटर पर मजाकिया अंदाज में इंग्लैंड के खिलाड़ियों को लूजर कहा और दीप्ति शर्मा का समर्थन करते हुए कहा कि यह लोग खुद के बनाए नियमों को भूल जाते हैं।

वहीं कई ट्वीटर यूजर ने इस घटना को लेकर मीम शेयर किया है जो दर्शकों की हंसी निकाल देगा। एक क्रिकेट फैंस ने कहा है कि दीप्ति शर्मा ने लगान में किए गए रनआउट का बदला लिया है। दरअसल, 'लगान' फिल्म में ऐसा ही एक सीन है जहां इंग्लैंड का गेंदबाज नॉन स्ट्राइकर एंड पर बल्लेबाज को आउट कर देता है। इसलिए लोग उस बात को याद करते हुए मजाकिया अंदाज में कह रहे हैं कि उन्होंने बदला ले लिया है।

देखें वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट और ट्वीटर यूजर के मजेदार  मीम

Cricket News India General News England India tour of England 2022