भारतीय टीम ने आखिरी बार 20-20 वर्ल्ड कप साल 2007 में जीता था। भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने एक युवा टीम के साथ ट्रॉफी जीती थी और पूरे विश्व में अपना लोहा मनवाया था। हालांकि उसके बाद से अब तक भारत ने 20-20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है और इस बात को लगभग 15 साल हो चुके हैं। बता दें कि भारत ने आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप साल 2011 में जीता था, और यह ट्रॉफी भी एमएस धोनी ने ही जीती थी।
धोनी के बाद टीम इंडिया ने कोई भी अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफी नहीं जीती है। पिछले साल खेले गए 20-20 वर्ल्ड कप में जब विराट कोहली कप्तान थे तब भी भारत ने इस मेगा इवेंट में खास प्रदर्शन नहीं किया था। हालांकि उस वर्ल्ड कप में हार के बाद टीम में कप्तानी रोहित शर्मा और मुख्य कोच की जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ के हाथों में दी गई।
20-20 वर्ल्ड कप के बाद बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं हारी। लेकिन हाल ही में खेले गए एशिया कप में टीम प्रबल दावेदार होने के बावजूद टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। हालांकि, उसके बाद कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को टी-20 सीरीज में हराकर शानदार वापसी की। फिलहाल भारत ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस मेगा इवेंट की तैयारी में जुटा हुआ है।
कप्तान रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा
20-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के अभियान की शुरुआत से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने खुलासा किया है कि टीम के खिलाड़ी वर्ल्ड कप को लेकर ज्यादा बात नहीं कर रहे हैं कि वे 'विश्व कप' खेल रहे हैं। रोहित ने इसके पीछे की वजह को भी समझाया है।
इंडियन क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी किए गए वीडियो में रोहित ने कहा कि, "कप्तान बनना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। बतौर कप्तान यह मेरा पहला वर्ल्ड कप है। इसलिए मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं। हमें एक शानदार मौका मिला है कि हम कुछ अलग करके दिखाएं। जब भी आप वर्ल्ड कप खेलने के लिए आते हैं तो उसका अहसास बहुत अच्छा होता है। हमारे सभी खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं। पर्थ में भी हमारी तैयारी काफी अच्छी रही।"
उन्होंने आगे बताया कि, "जैसा मैंने कहा, वर्ल्ड कप एक बड़ा इवेंट है। लेकिन हमने इसके बारे में बात न करने का काफी अभ्यास किया है। क्योंकि हम वर्तमान में रहना चाहते है और हमारे लिए फिलहाल यह सोचना महत्वपूर्ण है कि आपको मैच में क्या करने की आवश्यकता है।"