Advertisment

'आप दाल रोटी का आनंद लें', जब कराची टेस्ट में शून्य पर आउट होने के बाद ट्रोल हुए मार्नस लाबुशाने

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में लाबुशाने बिना खाता खोले रन आउट हो गए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Marnus Labuschagne Run Out (Photo Source: Twitter)

Marnus Labuschagne Run Out (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच कराची में आज से खेला जा रहा है। जहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने 9 गेंदों में बिना खाता खोले रन आउट हो गए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

Advertisment

मार्नस लाबुशाने ने मैच से एक दिन पहले पाकिस्तान दौरे पर खाने में मिली दाल रोटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इसके बाद भी लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। वहीं अब उनके कराची टेस्ट में जल्दी पवेलियन लौट जाने के बाद वह एक बार फिर प्रशंसकों के निशाने पर आ गए हैं।

लोगों ने लाबुशाने के शून्य पर रन आउट होने की घटना को दाल रोटी वाली बात से जोड़ते हुए जमकर मजे लिए। एक प्रशंसक ने लिखा कि कोई बात नहीं मार्नस लाबुशाने। पाकिस्तान आपसे प्यार करता है। दाल रोटी के बाद आप धीमी गति से दोड़ने लगे। वहीं एक अन्य फैन्स ने लिखा दुखी न हो मार्नस लाबुशाने, दाल और रोटी का आनंद लें और अगली पारी में बेहतर प्रदर्शन करें। एक अन्य फैंस ने लिखा मार्नस लाबुशाने दाल और रोटी के लिए तरस रहे होंगे। बहुत स्वादिष्ट था।

दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने की अच्छी शुरुआत

Advertisment

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े। हालांकि फहीम अशरफ ने वॉर्नर को पवेलियन भेजा। वह 36 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2 विकेट खोकर 117 रन बना लिए है। इस समय उस्मान ख्वाजा (59) और स्टीव स्मिथ (17) रन बनाकर क्रीज पर टीके हुए हैं।

इस बीच रावलपिंडी टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। पांच दिनों में उस विकेट पर सिर्फ 14 विकेट गिरे थे, जिसके लिए पिच की काफी आलोचना की गई। हालांकि कराची की पिच से गेंदबाजों को अधिक सहायता मिलने की उम्मीद है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया 1998 के बाद पाकिस्तान दौरे पर है।

यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं

Advertisment

Test cricket Australia Cricket News General News Pakistan Marnus Labuschagne