हारिस रऊफ ने विराट कोहली को दी ऐसी धमकी! फैंस ने गालियों से भर डाले कमेंट सेक्शन

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट मैच का एक अलग की मजा होता है। दोनों टीमों के बीच मैदान में जो भावनात्मक लड़ाई होती है वो जगजाहिर है

author-image
Manoj Kumar
New Update
Haris Rauf. (Photo by Robert Cianflone/Getty Images)

Haris Rauf. (Photo by Robert Cianflone/Getty Images)

पाकिस्तान देश तेज गेंदबाजों का कारखाना है। आए दिन एक से बढ़कर एक शानदार तेज गेंदबाज पाकिस्तान के लिए खेलते दिखाई देते हैं। वैसा ही तेज गेंदबाजों में से एक है हारिस रऊफ,  जिन्होने टेनिस गेंद से खेलते हुए पाकिस्तान टीम तक का सफर तय किया। राऊफ ने अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते बहुत ही कम समय में इंटरनेशनल लेवल पर नाम बना लिया है। इस बीच हाल ही में जियो सुपर पर हारिस रऊफ ने बात-चीत करते हुए, कोहली को लेकर कई चौंकाने वाले बयान दिए हैं। रऊफ का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Advertisment

हारिस रऊफ ने कोहली को बताया ड्रीम विकेट

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट मैच का एक अलग की मजा होता है। दोनों टीमों के बीच मैदान में जो भावनात्मक लड़ाई होती है वो जगजाहिर है। 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच एमसीजी के ऐतिहासिक मैदान में खेला गया मैच दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को याद होगा ही। उस मुकाबले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को हारा हुआ मुकाबला जीता दिया था।

शुरुआती विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम बुरी तरह दबाव में आ गई थी। कोहली ने पांड्या के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी करते हुए पारी को संभाला ही नहीं बल्कि टीम को इस अहम मुकाबले में जीत भी दिलाई। कोहली ने उस मैच के 19वें ओवर में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को दो अद्भूत छक्के लगाते हुए मुकाबला भारत की पक्ष में कर दिया था।

इस बीच हाल ही में जियो सुपर के ईद स्पेशल प्रोग्राम में होस्ट याह्या हुसैन से बात करते हुए हारिस रऊफ ने कहा कि, "भारत में कोहली को आउट करना मेरा सपना है। मुझे उम्मीद है कि आगामी वनडे वर्ल्ड कप में मैं यह कारनामा करने में जरूर सफल रहुंगा। जब आप किसी बड़े खिलाड़ी का विकेट लेते है तो आपका आत्मविश्वास बढ़ता है। जो आपको अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करता है।"

Advertisment

यहां देखिए हारिस रऊफ के बयान पर फैंस के रिएक्शन

Twitter Reactions India Virat Kohli Cricket News T20-2023 Pakistan