किसी ने मोहल्ले की लड़की तो किसी ने Classmate से की शादी, जानें टीम इंडिया के उन 4 क्रिकेटरों के बारे में

क्रिकेटरों के निजी जीवन के बारे में जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं। जबकि कुछ क्रिकेटर इसे निजी रखना पसंद करते हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Raina

(Image Credit Twitter/Suresh Raina)

आज के दौर में क्रिकेटर्स किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं हैं। टीम इंडिया के टॉप क्रिकेटर्स का फैन बेस काफी ज्यादा है। और यही नहीं कुछ खिलाड़ियों के सोशल मीडिया फॉलोअर इतने हैं कि आपका सिर चकरा जाए। 

Advertisment

जाहीर सी बात है कि फैंस सिर्फ खेल नहीं क्रिकेटरों के निजी जीवन के बारे में जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं। जबकि कुछ क्रिकेटर इसे निजी रखना पसंद करते हैं, पर कुछ ऐसे भी हैं जो सोशल मीडिया पर अपने लाइफ के हर अपडेट देते हैं।

हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने अपने बचपन के प्यार से शादी की। लेकिन आपको बता दें कि, तुषार ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर नहीं। आइए इस आर्टिकल में हम आपको उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताए जिन्होंने अपने बचपन के प्यार से शादी रचाई है।

सुरेश रैना

Raina (Image Credit Twitter/Suresh Raina)

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर सुरेश रैना ने अप्रैल 2015 में अपनी बचपन की दोस्त प्रियंका चौधरी से शादी की थी। सुरेश और प्रियंका बचपन के दोस्त थे।

दरअसल, प्रियंका के पिता गाजियाबाद में सुरेश के स्पोर्ट्स टीचर थे। रैना ने साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया के लंबे दौरे से लौटने के बाद एक निजी समारोह में प्रियंका से शादी कर ली थी। उनकी शादी में आईपीएल और राष्ट्रीय टीम के साथी,  परिवार के सदस्य और कई करीबी दोस्तों शामिल हुए थे।

एमएस धोनी

ms dhoni wife sakshi ms dhoni chetak horse farmhouse ranchi|Video: MS Dhoni  की वाइफ Sakshi ने दी खुशखबरी, घर में आया ये नया मेहमान| Hindi News

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की लव स्टोरी काफी मशहूर है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनकी बायोपिक में प्रेम कहानी लगभग वैसी ही है जैसी उनके वास्तविक जीवन में हुई थी।

धोनी की शादी साक्षी सिंह रावत से हुई है। वे शादी से पहले काफी अच्छे दोस्त थे। वह साल 2010 में शादी के बंधन में बंधे। साक्षी को चेन्नई सुपर किंग्स के कई आईपीएल मैचों में देखा गया है। उन्होंने एमएस धोनी के साथ विज्ञापनों में भी काम किया है।

रविचंद्रन अश्विन

Prithi Narayanan, Ravichandran Ashwin । रविचंद्रन अश्विन की पत्नी प्रीति ने  बयां की भयानक स्थिति, परिवार के 10 सदस्य कोरोना पॉजिटिव Ravichandran  Ashwins wife Prithi Narayanan ...

वर्तमान भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने साल 2011 में अपनी बचपन की प्रेमिका प्रीति नारायण से शादी की। वे अपने स्कूल के दिनों में पहली बार एक-दूसरे से मिले थे।

स्कूल में दोनों अच्छे दोस्त थे, लेकिन एक ही कॉलेज में आने के बाद दोनों करीब आ गए। उनके परिवार एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते थे और कुछ साल बाद उन्होंने शादी कर ली।

Advertisment

अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे फिर बने पिता, पत्नी ने दूसरे बच्चे को दिया जन्म - ajinkya  rahane becomes father again wife gives birth to second child-mobile

वर्तमान भारतीय टेस्ट बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने भी अपनी बचपन की प्रेमिका से शादी की है। रहाणे और उनकी पत्नी राधिका धोपावकर एक ही मोहल्ले में पले-बढ़े हैं। वे लंबे समय तक एक-दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त रहे और फिर उन्होंने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया।

Cricket News General News India