महिला टी-20 लीग 2023 का 12 वां मुकाबला मुंबई और गुजरात के बीच खेला गया। मुंबई ने लगातार अपनी 5वीं जीत हासिल की और महिला लीग में इतिहास रच दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने 20 ओवर में 162 रन बनाए इसके जवाब में गुजरात बस 107 रन बना पाया और मुंबई ने 55 रनों से जीत हासिल की।
यास्तिका भाटिया और हरमनप्रीत कौर की टीम के लिए खेली अहम पारी
मैच की बात करें तो गुजरात ने टॉस जीतकर मुंबई को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पारी की शुरुआत यास्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज ने की लेकिन पहले ही ओवर में मुंबई को हेली के रूप में बड़ा झटका लगा। उन्होंने 3 गेंदे खेली लेकिन एक भी रन नहीं बनाया।
मुंबई को इस मुकाबले में मजबूत पकड़ बनाने के लिए एक साझेदारी की जरूरत थी जो यास्तिका भाटिया और नेट सिवर-ब्रंट के बल्ले से आई। दोनों के बीच 74 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि, नेट सिवर-ब्रंट 31 गेंदों पर 36 रन बनाकर आउट हुई और उसके कुछ ओवरों के बाद यास्तिका 37 गेंदों में 44 रन बनाकर रन आउट हुई और अपने अर्धशतक से चूक गईं।
इस जोड़ी के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने अमेलिया कौर के साथ मिलकर 51 रनों की साझेदारी की। हालांकि इसके बाद कोई भी बल्लेबाज आपस में साझेदारी बनाने में नाकाम रहें। सिर्फ हरमनप्रीत के बल्ले से टीम के लिए अर्धशतक निकला। उन्होंने 2 छक्के और 7 चौके की मदद से 30 गेंदों में 51 रन की पारी खेली और टीम को 162 के स्कोर तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया। मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। गुजरात के लिए एश्ले गार्डनर ने 4 ओवर के कोटे में 3 विकेट लेकर 34 रन दिए।
गुजरात ने फन को मुंबई ने कुचला
मुंबई के दिए बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम शुरुआत से लेकर अंत तक रनों के लिए संघर्ष करती रही। टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज 25 रन के आकंड़ों को तक पूरा नहीं कर पाया। सबभिनेनी मेघना, हरलीन देओल, स्नेह राणा ने क्रमशः 16, 22 और 20 रन बनाएर और बाकी खिलाड़ी 10 रन के अंदर के स्कोर पर आउट हो गई।
मुंबई की तरफ से नेट सिवर और हेली मैथ्यूज ने अपने कोटे में 3-3 विकेट लिया। और गुजरात को मात्र 107 रनों पर ही रोक दिया।
आइए देखें फैंस का रिएक्शन
kyu bakchodi kr rhe ho ab baki matches khel ke , mi ko trophy do aur wrap up kro , one sided matches koi nhi dekhna chahta , females ki free entry hone ke bavjood bhi stadium bhutiye bangle ki tarah khali pade hai
— 75....... (@VK_254) March 14, 2023
MI is so GOATED man 🔥 We really managed to make this GUN team without a single Australian in playing XI. Easily the best franchise to ever play Cricket 🫶🫶
— NIKHIL 🇮🇳 (@nikhil_nsu) March 14, 2023
Baap of all league
— rasika💗 | Sachin 10 forever (@rasika_say) March 14, 2023
Koi to rok lo ❤️❤️
— RKD Fanclub (@RkdFanclub) March 14, 2023
Final khelenge bhi aur jeetenge bhi..
— Krishna (@ItsMeTheKrishna) March 14, 2023
Baap of RCB
— YouAreWrong🪂 (@huihui_____) March 14, 2023
Always been
Raha hi nhi jata tadap hi aisi hai
— RKD Fanclub (@RkdFanclub) March 14, 2023
We already know that they r nly 2 matches in playoffs 🙄
— vhrr (@vhrr16572668) March 14, 2023
Ambani Indians at his best,
— KRISHNA (@KrishnaVK_18) March 14, 2023
They're unstoppable at the moment
If thy top the grp directly to finals and looking more lik tht 🫡💙
— Juilius Sneezer (@itsmewhocares11) March 14, 2023
I already said harmanpreet kaur & ricky ponting greatest captain in Mumbai Indians franchise. Without any umpire & ambani help
— MAHIYANK ™ (@Mahiyank__78) March 14, 2023
You forgot to add fixer here bro 😭😭🤣🤣🤣....
— Haider Khan 🇮🇳💚 (@ind_iw0) March 14, 2023
Mumbai Indians without fixing is another Pune warriors