T20 Blast 2023 का फाइनल मुकाबला शनिवार 15 जुलाई को बर्मिंघम में खेला गया। जहां लुईस ग्रेगरी के नेतृत्व वाली समरसेट (Somerset) ने एसेक्स (Essex) को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। एजबेस्टन में फाइनल में दोनों टीमें आमने-सामने थीं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी समरसेट की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही।
उसके सलामी बल्लेबाज टॉम बैंटन और विल स्मीड क्रमश: 20 और 9 रन बनाकर चलते बने। इसके अलावा टॉम कोहलर-कैडमोर और टॉम एबेल भी कुछ खास नहीं कर सके। हालांकि, सीन डिक्सन ने समरसेट की पारी को संभालने का प्रयास किया। उन्होंने 35 गेंदों में 53 रन बनाते हुए टीम को 145 के स्कोर तक पहुंचने में मदद की।
एसेक्स के लिए शेन स्नेटर और पॉल वाल्टर ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट हासिल किए। वहीं मैट क्रिचली और डैनियल सैम्स को एक-एक विकेट मिला।
मैट हेनरी ने शीर्ष क्रम को ध्वस्त किया
146 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसेक्स के लिए एडम रॉसिंगटन और डैन लॉरेंस ने क्रमशः 19 और 16 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की। हालांकि, मैट हेनरी ने शीर्ष के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज एसेक्स को बैकफुट पर धकेल दिया। हेनरी ने दोनों सलामी बल्लेबाजों के अलावा माइकल का विकेट भी ले लिया।
शीर्ष क्रम के लड़खड़ा जाने से साइमन हार्मर की टीम पर दबाव वापस आ गया। पॉल वाल्टर और डैनियल सैम्स ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन यह जीत के लिए पर्याप्त नहीं था। वाल्टर ने 24 गेंदों में 26 रन बनाए, जबकि सैम्स ने 26 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली। इसके बाद के बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर सके और पूरी टीम 18.3 ओवर में 131 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह 14 रनों से जीतते हुए समरसेट ने ट्रॉफी अपने नाम किया।
समरसेट के लिए मैट हेनरी ने सबसे अधिक चार विकेट हासिल किए, जबकि ईश सोढी को 3 विकेट मिले। वहीं लुईस ग्रेगरी ने दो और क्रेग ओवर्टन ने एक विकेट चटकाए।