भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है। 4 दिसंबर, रविवार को भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला वनडे मुकाबला खेला। हालांकि, भारत को उस मैच में 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहली पारी में केएल राहुल ने भारत की डूबी हुई पारी को बचाने के लिए 70 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली थी।
मैच की बात करें तो, बांग्लादेशी कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर भारत को गेंदबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। लेकिन फैंस को तब हैरानी हुई जब रोहित शर्मा ने अपनी प्लेइंग इलेवन की लिस्ट जारी की। दरअसल, इस लिस्ट में ऋषभ पंत का नाम नहीं था। उनकी जगह केएल राहुल को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के लिए रखा गया। वहीं, इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की कि ऋषभ पंत चोट के कारण पूरे वनडे सीरीज से बाहर कर दिए गए हैं।
केएल राहुल ने बताया पंत को निकाले जानें के बाद क्या था ड्रेसिंग रूम का हाल
आपको बता दें कि बोर्ड द्वारा जारी किए गए ट्वीट में लिखा था कि, "मेडिकल टीम से सलाह लेने के बाद ऋषभ पंत को टीम से रिलीज कर दिया गया है। वह वनडे सीरीज के बाद अब टेस्ट सीरीज के लिए वापसी करेंगे।" वहीं, ऋषभ पंत की जगह किसी भी खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
ऋषभ पंत के बारे में केएल राहुल ने बताया कि जब वह ड्रेसिंग रूम में आए तो उन्हें पंत कहीं नहीं दिखाई दिए। उन्हें तब पता चला की पंत को वनडे सीरीज से रिलीज कर दिया गया है।
केएल राहुल ने बयान दिया कि, "मैंने उसे ड्रेसिंग रूम में नहीं देखा और हमने पूछा भी, 'क्या हुआ?' और हमें पता चला कि उसे रिलीज किया गया गया है। हमें खेल पर ध्यान देना था इसलिए हमने ज्यादा सवाल नहीं पूछे।"
इसके साथ ही केएल राहुल ने यह भी खुलासा किया कि टीम प्रबंधन ने उन्हें पहले से ही मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने की प्रैक्टिस करने के लिए कहा था। इन सब बातों से ऐसा लग रहा है कि ऋषभ पंत को टीम से जान बूझकर निकाला गया है। हालांकि अब इस मामले में हमें बाकी अपडेट का इंतजार करना होगा।