Advertisment

"बेटे इस बार बारिश ने..." भारत-पाकिस्तान मैच रद्द! आपस में भिड़े दोनों देशों के फैंस; पढ़ें किसने किसको क्या कहा?

एशिया कप के तीसरे मैच में शनिवार (2 सितंबर) को पाकिस्तान का सामना भारत से हुआ। लेकिन बारिश ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी आने का मौका नहीं दिया और मैच को रद्द कर दिया गया। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
भारत पाकिस्तान मैच रद्द

एशिया कप के तीसरे मैच में शनिवार (2 सितंबर) को पाकिस्तान का सामना भारत से हुआ। दोनों टीमें कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने थी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। वह 48.5 ओवर में 266 रन पर आउट हो गईं। पाकिस्तान को यह मैच जीतने के लिए 267 रन बनाने थे। लेकिन बारिश ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी आने का मौका नहीं दिया और मैच को रद्द कर दिया गया।

Advertisment

ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने बचाई टीम इंडिया की इज्जत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने संभलकर खेलना शुरू किया, लेकिन थोड़ी देर बाद बारिश शुरू हो गई। पांचवें ओवर में बारिश ने खलल डाला। उस समय तक टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए थे। हालांकि, करीब आधे घंटे बाद मैच दोबारा शुरू हुआ। मैच दोबारा शुरू होने पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल से पारी को आगे बढ़ाने की उम्मीद थी, लेकिन बारिश के कारण पिच गीली हो गई और आउटफील्ड धीमी हो गई। जल्द ही टीम इंडिया का पहला विकेट रोहित शर्मा का गिरा, जिन्हें शाहीन शाह अफरीदी ने क्लीन बोल्ड किया। फिर शाहीन का अगला शिकार बने विराट कोहली।

रोहित-कोहली-गिल-अय्यर हुए फ्लॉप

टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन हार्दिक पंड्या ने बनाए। उन्होंने 87 रन की पारी खेली।बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने भी भारतीय प्रशंसकों का दिल जीत लिया और पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में 82 रन बनाए। इन दोनों के अलावा एक भी भारतीय बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम 48.5 ओवर में 266 रन पर ऑलआउट हो गई।

रोहित 11, विराट 4, श्रेयस 14 और शुभमन 10 रन बनाकर फ्लॉप साबित हुए। हार्दिक और ईशान ने पांचवें विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी कर टीम को जल्दी ऑलआउट होने से बचाया। जडेजा 22 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए।

पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट लिए। नसीम शाह और हारिस रऊफ को तीन-तीन सफलताएं मिलीं। हारिस ने श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल को अपना शिकार बनाया।

पाकिस्तान की पारी

बारिश के कारण मैच में देरी होती गई और आखिरकार तेज बारिश की वजह से भारत-पाकिस्तान मैच को रद्द कर दिया गया। मैच के रद्द होते ही इंटरनेट पर पाकिस्तान और भारत के फैंस आपस में भिड़ गए। आइए देखें उनके कमेंट्स और रिएक्शन-

 

Cricket News Virat Kohli India General News Asia Cup 2023 Pakistan