बीसीसीआई ने भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को भारत का नया वनडे कप्तान नियुक्त किया है। इसको लेकर क्रिकेट जगत में काफी हलचल है। इस बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस मामले पर खुलकर अपनी बात रखी है।
बीसीसीआई ने कोहली से किया अनुरोध
बुधवार 8 दिसंबर को बीसीसीआई ने आगामी दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इसके साथ ही यह घोषणा भी हुई कि कोहली की जगह रोहित शर्मा भारतीय टीम के वनडे कप्तान होंगे। बीसीसीआई ने ट्वीट किया, 'ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 टीमों के कप्तान के रूप में नामित करने का फैसला किया।'
वहीं अब बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा 'यह फैसला बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने एक साथ लिया। दरअसल, बीसीसीआई ने विराट कोहली से टी-20 कप्तान का पद नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था, लेकिन वह नहीं माने। और फिर चयनकर्ताओं ने दो सीमित ओवर के प्रारूपों के लिए दो अलग-अलग कप्तानों को रखना सही नहीं समझा।'
गांगुली ने कहा, 'इसलिए यह निर्णय लिया गया कि विराट कोहली टेस्ट कप्तान के रूप में बने रहेंगे और रोहित शर्मा सीमित ओवर के प्रारूप में कप्तान के रूप में पदभार संभालेंगे। मैंने व्यक्तिगत रूप से विराट कोहली से बात की और चयनकर्ताओं के अध्यक्ष ने भी उनसे बात की है।'
बीसीसीआई अध्यक्ष ने कोहली का आभार व्यक्त किया
सौरव गांगुली ने भारत के सीमित ओवरों के कप्तान के रूप में कोहली के योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया, जबकि उन्होंने कहा कि बोर्ड को कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की क्षमताओं पर पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा, 'हमें रोहित शर्मा की नेतृत्व क्षमता पर पूरा भरोसा है और विराट टेस्ट कप्तान बने रहेंगे। हम आश्वस्त हैं कि भारतीय क्रिकेट अच्छे हाथों में है। हम विराट कोहली को सीमित ओवर के प्रारूप में कप्तान के रूप में उनके योगदान के लिए धन्यवाद देते हैं।'
सौरव गांगुली ने कोहली को वनडे कप्तानी से हटाने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- BCCI ने उनसे टी-20 कप्तानी नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था
सौरव गांगुली ने कहा बीसीसीआई ने विराट कोहली से टी-20 कप्तान का पद नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था, लेकिन वह नहीं माने।
Follow Us
बीसीसीआई ने भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को भारत का नया वनडे कप्तान नियुक्त किया है। इसको लेकर क्रिकेट जगत में काफी हलचल है। इस बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस मामले पर खुलकर अपनी बात रखी है।
बीसीसीआई ने कोहली से किया अनुरोध
बुधवार 8 दिसंबर को बीसीसीआई ने आगामी दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इसके साथ ही यह घोषणा भी हुई कि कोहली की जगह रोहित शर्मा भारतीय टीम के वनडे कप्तान होंगे। बीसीसीआई ने ट्वीट किया, 'ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 टीमों के कप्तान के रूप में नामित करने का फैसला किया।'
वहीं अब बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा 'यह फैसला बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने एक साथ लिया। दरअसल, बीसीसीआई ने विराट कोहली से टी-20 कप्तान का पद नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था, लेकिन वह नहीं माने। और फिर चयनकर्ताओं ने दो सीमित ओवर के प्रारूपों के लिए दो अलग-अलग कप्तानों को रखना सही नहीं समझा।'
गांगुली ने कहा, 'इसलिए यह निर्णय लिया गया कि विराट कोहली टेस्ट कप्तान के रूप में बने रहेंगे और रोहित शर्मा सीमित ओवर के प्रारूप में कप्तान के रूप में पदभार संभालेंगे। मैंने व्यक्तिगत रूप से विराट कोहली से बात की और चयनकर्ताओं के अध्यक्ष ने भी उनसे बात की है।'
बीसीसीआई अध्यक्ष ने कोहली का आभार व्यक्त किया
सौरव गांगुली ने भारत के सीमित ओवरों के कप्तान के रूप में कोहली के योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया, जबकि उन्होंने कहा कि बोर्ड को कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की क्षमताओं पर पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा, 'हमें रोहित शर्मा की नेतृत्व क्षमता पर पूरा भरोसा है और विराट टेस्ट कप्तान बने रहेंगे। हम आश्वस्त हैं कि भारतीय क्रिकेट अच्छे हाथों में है। हम विराट कोहली को सीमित ओवर के प्रारूप में कप्तान के रूप में उनके योगदान के लिए धन्यवाद देते हैं।'