in

सौरव गांगुली को अस्पताल से मिली छुट्टी, कोरोना से ठीक होकर लौटे घर

पिछले सोमवार को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सौरव गांगुली वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती हुए थे।

Sourav Ganguly
Sourav Ganguly (Image Credit" Twitter)

भारतीय क्रिकेट के लिए साल के अंत में अच्छी खबर आई है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को शुक्रवार को वुडलैंड्स अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वह टेस्ट में कोविड निगेटिव आए हैं और अब खतरे से पूरी तरह बाहर हैं। इस दौरान डॉक्टरों ने कहा कि सौरव गांगुली अभी ठीक है। हालांकि उन्हें अभी भी आइसोलेशन में घर पर ही रहना है।

इससे पहले सोमवार को कोविड-19 पॉजिटिव पाये जाने के बाद सौरव गांगुली को कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि उनके परिवार ने साफ किया था कि गांगुली की हालत स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं। अस्पताल ने भी पुष्टि की थी कि सोमवार रात में ही उन्हें मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी दी गई और वह हेमोडायनामिक रूप से स्थिर है।

इस साल तीसरी बार अस्पताल में हुए भर्ती

यह पहली बार नहीं था कि जब सौरव गांगुली को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह इससे पहले दो बार साल 2021 में विभिन्न कारणों से अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। इस साल जनवरी में सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें पहली बार भर्ती किया गया था। बाद में यह पता चला कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज को कोलकाता में अपने घर पर व्यायाम करने के दौरान दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद उनकी कोरोनरी एंजियोप्लास्टी हुई।

हालांकि 20 दिनों के बाद उन्हें एक बार फिर सीने में ऐसा ही दर्द हुआ। 28 जनवरी को दूसरे दौर की एंजियोप्लास्टी हुई। इस प्रक्रिया के दौरान दो धमनियों में दो स्टेंट लगाए गए। इसके बाद बीबीसीआई अध्यक्ष ने मार्च में फिर से कार्य शुरू किया। इसके बाद ऐसे कई मौके आए जब बीबीसीआई अध्यक्ष सुर्खियों में रहे।

पूरी तरह से वैक्सीनेट होने के बावजूद गांगुली कोरोना पॉजिटिव पाये गये और उसी दिन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस साल की शुरुआत में उनके भाई स्नेहाशीष गांगुली भी कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये थे।

Sunil Gavaskar

सचिन तेंदुलकर के साथ बातचीत से विराट कोहली को मदद मिल सकती है : सुनील गावस्कर

Sydney Thunder. (Photo Source: Google)

BBL 2021-22 : जेसन संघा और डेनियल सैम्स ने सिडनी थंडर को दिलाई चौथी जीत