8 जुलाई को अपना 51वां जन्मदिन मनाने वाले भारत के सबसे आक्रामक कप्तानों में से एक सौरव गांगुली को उनके साथी खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने सबसे बेहतरीन कप्तान बताया है। पूर्व भारतीय अंडर-19 कप्तान रह चुके मोहम्मद कैफ क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन फील्डरों में से एक माने जाने जाते हैं।
डीडी इंडिया से बातचीत करते हुए मोहम्मद कैफ ने अपने क्रिकेट करियर के सबसे बेहतरीन कप्तान को लेकर बात की। बता दें कि 42 वर्षीय कैफ ने नेटवेस्ट सीरीज फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की जीत में अहम योगदान दिया था। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में मोहम्मद कैफ ने 75 गेंदों पर 87 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस शानदार प्रदर्शन के लिए कैफ को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था।
सौरव गांगुली काफी जबरदस्त कप्तान थे- मोहम्मद कैफ
डीडी इंडिया पर बात करते हुए मोहम्मद कैफ ने अपने करियर का सबसे बेस्ट कप्तान सौरव गांगुली को बताया है। दरअसल, जब होस्ट ने उनसे पूछा कि आपके करियर का सबसे बेहतरीन कप्तान कौन हैं, जिसके साथ खेलने में आपको सबसे ज्यादा मजा आता था।
इसका जवाब देते हुए कैफ ने कहा कि, 'जितने कप्तानों के अंडर में मैंने क्रिकेट खेला है। उनमें से मैं सौरव गांगुली को अपने करियर का सबसे बेहतरीन कप्तान मानता हूं। जिनकी कप्तानी में मैंने खुलकर खेलना शुरू किया था। एक बार गांगुली ने मुझसे कहा था कि जाकर अपने बेस्ट शॉट खेलो, मैं तुम्हें पूरा सपोर्ट करूंगा। उनका यह कहना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी।
एक युवा खिलाड़ी के तौर पर अगर आपके पास सौरव गांगुली जैसा कप्तान है तो फिर आप जब भारत के लिए खेलते हैं तो काफी हौंसला और साहस मिलता है। सौरव गांगुली काफी जबरदस्त कप्तान थे। कप्तानी का मतलब है कि आप एक लीडर की भूमिका निभाएं और आगे बढ़कर टीम को लीड करें। सही खिलाड़ी का चयन करें और उसे पूरी तरह से सपोर्ट करें। सौरव गांगुली ने एक बेहतरीन टीम तैयार की थी।'
बात दें कि मोहम्मद कैफ ने भारत के लिए 83 वनडे मुकाबले खेलकर 35.18 की शानदार औसत से 1935 रन बनाए।