Advertisment

एशिया कप 2022 में विराट कोहली के फॉर्म को लेकर सौरव गांगुली ने किया बड़ा दावा, जानें?

कोहली की खराब फॉर्म पर बात करते हुए गांगुली ने कहा कि कोहली एक 'बड़े खिलाड़ी' हैं और वह जल्द ही अपने फॉर्म में वापस आ जाएंगे। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli ( Image Credit: Twitter)

भारत के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली को उम्मीद है कि आगामी एशिया कप 2022 में विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में रहेंगे। कोहली ने अपना आखिरी शतक साल  2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था और उसके बाद से वह एक भी शतक नहीं बना पाए हैं। कोहली लगातार सभी फॉर्मेट में खराब फॉर्म में चल रहे हैं जो टीम के साथ उनके लिए भी यह चिंता का विषय बना हुआ है।

Advertisment

कोहली आखिरी बार इस साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे और वेस्टइंडीज दौरे के दौरान उन्हें पूर्ण आराम दिया गया था। उन्होंने इंग्लैंड के दौरे पर सभी फॉर्मेट की छह पारियों में 76 रन बनाए थे। कोहली जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे श्रृंखला से भी बाहर हैं, लेकिन एशिया कप 2022 के लिए टीम में वापसी करेंगे। उन्होंने अपनी ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है । एशिया कप 2022 में भारत 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।

गांगुली ने कोहली के फॉर्म पर जताया विश्वास

कोहली की खराब फॉर्म पर बात करते हुए गांगुली ने कहा कि कोहली एक 'बड़े खिलाड़ी' हैं और वह जल्द ही अपने फॉर्म में वापस आ जाएंगे।

Advertisment

गांगुली ने स्पोर्ट्स तक पर कोहली के फॉर्म पर बात करते हुए कहा कि, "उसे ट्रेनिंग करने दो, और कुछ मैच खेलने दो। वह एक बड़े खिलाड़ी हैं और उन्होंने काफी रन बनाए हैं। मुझे उम्मीद है कि वह फॉर्म में वापसी करेंगे। वह सिर्फ शतक नहीं बना पा रहा है, लेकिन मुझे विश्वास है कि कोहली एशिया कप में अपना फॉर्म ढूंढ लेंगे।"

गांगुली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड के अगले अध्यक्ष होने वाली अफवाहों पर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसपर कहा कि, "ये सब सिर्फ अफवाहें हैं, आप इसपर भरोसा न करें क्योंकि यह गलत है। कोई भी चीज इतनी जल्दी नहीं होती है। ये सब भारतीय क्रिकेट बोर्ड और सरकार के हाथ में है।"

ट्रेनिंग में पसीना बहा रहे कोहली

Advertisment

27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए कोहली जमकर तैयारी कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से, कोहली अपनी इंडियन टी-20 टीम, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोच संजय बांगर के साथ बीकेसी में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की इंडोर क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं। बता दें कि, बांगर भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच थे।

 

Virat Kohli India General News T20-2022 Asia Cup 2023 Sourav Ganguly