दिल्ली के लिए इंडियन टी-20 लीग 2022 का सफर अच्छा नहीं रहा। मुंबई के खिलाफ ऋषभ पंत की टीम को हर हाल में जीत चाहिए थी और इस करो या मरो मुकाबले में पंत ने एक बड़ी गलती कर दी। उन्होंने टिम डेविड के खिलाफ डीआरएस का इस्तेमाल नहीं किया, जिसके बाद डेविड ने दिल्ली से जीत छिन लिया। इसको लेकर लगातार आलोचना झेल रहे पंत को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सपोर्ट किया है। उनका कहना है कि पंत और धोनी के बीच तुलना करना ठीक नहीं है।
पंत की तुलना धोनी से ठीक नहीं
मुंबई के खिलाफ मैच में पंत की गलती तब सामने आई, जब रिप्ले में दिखा कि गेंद ने टिम डेविड के बल्ले का किनारा लिया था। टीम के साथियों के समझाने के बावजूद पंत ने डीआरएस नहीं लेने का फैसला किया। डेविड मुंबई के लिए मैच विनर के रूप में सामने आए और उन्होंने 11 गेंदों में 34 रन बनाए। पंत की इस गलती के बाद वह प्रशंसकों और विशेषज्ञों के निशाने पर आ गए।
वहीं अब सौरव गांगुली ने पंत को सपोर्ट करते हुए कहा, पंत की तुलना एमएस धोनी से न करें। धोनी के पास इतना अनुभव है। उन्होंने इंडियन टी-20 लीग, टेस्ट और वनडे समेत 500 से अधिक मैचों में कप्तानी की है। इसलिए ऋषभ पंत की धोनी से तुलना करना उचित नहीं है।
गांगुली ने रोहित-विराट की प्रशंसा की
इसके साथ ही गांगुली ने मुंबई के इस साल अंतिम स्थान पर रहने के बावजूद कहा कि रोहित शर्मा के फॉर्म या नेतृत्व कौशल के बारे में चिंता करने की बात नहीं है। उन्होंने कहा, हर कोई इंसान है। गलतियां होंगी, लेकिन बतौर कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड शानदार है। रोहित ने अपनी कप्तानी में पांच इंडियन टी-20 लीग खिताब, एशिया कप जीता है। इसलिए कप्तान के रूप में उनका रिकॉर्ड शानदार है।
गांगुली ने विराट कोहली की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, वे बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। मुझे उम्मीद है कि वह वापसी करेंगे। कोहली ने आखिरी मैच में अच्छा खेला है, खासकर जब बैंगलोर को जरूरत थी। वे सभी बेहतरीन खिलाड़ी हैं और समय की बात है कि जब वे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।