Advertisment

मेरी बेटी क्रिकेट खेलती, तो मैं उसे झूलन गोस्वामी की तरह बनने का सुझाव देता: सौरव गांगुली

भारतीय महिला सीनियर तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी 24 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलेंगी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Jhulan Goswami

Jhulan Goswami ( Image Credit: Twitter)

भारतीय सीनियर तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी 24 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलेंगी। गोस्वामी महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में अपने करियर का अंत करेंगी।

Advertisment

इस बीच बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने झूलन गोस्वामी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह एक लीजेंड हैं। उन्होंने महिला क्रिकेट के विकास को लेकर उनके साथ चर्चा भी की है।

बीसीसीआई अध्यक्ष ने कही ये बातें

सौरव गांगुली ने कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि, 'झूलन गोस्वामी एक लीजेंड हैं। उन्होंने महिला क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट हासिल किए हैं। मेरे उनके साथ बहुत सौहार्दपूर्ण संबंध हैं। झूलन गोस्वामी के साथ महिला क्रिकेट को लेकर काफी चर्चा हुई। मैंने स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के साथ भी बातचीत की।'

Advertisment

उन्होंने आगे कहा कि, 'सीनियर तेज गेंदबाज छह बार 50 ओवर वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा रही हैं। अगर मेरी बेटी क्रिकेट खेलती, तो मैं उसे झूलन गोस्वामी की तरह बनने का सुझाव देता, लेकिन दुर्भाग्य से वह क्रिकेट नहीं खेल रही है। मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।'

आखिरी मुकाबले में कुछ और विकेट लेने का मौका

ऊपर उल्लेख किया गया है झूलन गोस्वामी महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज के रूप में अपने करियर का अंत करेंगी। बता दें कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 350 से अधिक इंटरनेशनल विकेट हासिल किए हैं और आखिरी मुकाबले में भी कुछ और विकेट लेना चाहेंगी।

इस बीच भारतीय महिला टीम शनिवार को आखिरी वनडे मुकाबले में इंग्लैंड से भिड़ने के लिए तैयार है। भारतीय टीम ने पहले दो मैचों में जीत हासिल कर सीरीज अपने कर ली है। अब भारतीय टीम तीसरे मुकाबले में जीतकर इंग्लैंड को क्लीन स्वीप करने की ओर देख रही होगी। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड आत्मसम्मान और क्लीन स्वीप होने से बचना चाहेगी।

Cricket News India General News England India tour of England 2022 Jhulan Goswami