भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि इंडियन टी-20 लीग प्रतिष्ठित इंग्लिश प्रीमियर लीग (फुटबॉल लीग) की तुलना में अधिक राजस्व उत्पन्न करता है। बता दें कि इस साल के इंडियन टी-20 लीग में दो नई टीमों को जोड़ा गया था, जिसमें खिताब जीने वाली गुजरात और लखनऊ की टीम थी।
इस साल 10 टीमों वाली टूर्नामेंट में कुल 70 से अधिक मुकाबले खेले गए। दो महीने तक चले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला राजस्थान और गुजरात के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले को देखने के लिए एक लाख से अधिक लोग आए हुए थे।
'इंडियन टी-20 लीग अधिक राजस्व दे रहा'
इस बीच इंडिया लीडरशिप काउंसिल इवेंट में गांगुली ने टाइम्स स्ट्रेटेजिक सॉल्यूशंस लिमिटेड के अध्यक्ष, वर्ल्डवाइड मीडिया के सीईओ दीपक लांबा से बात करते हुए कहा, 'मैंने इस खेल को आगे बढ़ते हुए देखा है, जहां मेरे जैसे खिलाड़ियों ने कुछ सौ कमाए और अब करोड़ों कमाने की क्षमता है। यह खेल प्रशंसकों, इस देश के लोगों और बीसीसीआई द्वारा चलाया जाता है, जिसे क्रिकेट फैन्स ने बनाया था। यह खेल स्ट्रॉन्ग है और विकसित होता रहेगा।'
उन्होंने कहा, 'इंडियन टी-20 लीग इंग्लिश प्रीमियर लीग की तुलना में अधिक राजस्व उत्पन्न करता है। इससे मुझे खुशी और गर्व महसूस होता है कि मैं जिस खेल से प्यार करता हूं वह इतना स्ट्रॉन्ग हो गया है।'
इस साल महाराष्ट्र में आयोजित हुआ था टूर्नामेंट
महाराष्ट्र के चार स्थानों पर इस साल यह टूर्नामेंट आयोजित किया गया था। लीग चरण के मुकाबले मुंबई और पुणे में खेले गए, जबकि क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर कोलकाता में व क्वालीफायर 2 और फाइनल अहमदाबाद में खेले गए थे। लीग की दो सबसे सफल टीमें मुंबई और चेन्नई के लिए यह सीजन बेहद खराब गुजरा था। दोनों टीमे प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम थी और अंकतालिका में सबसे नीचे थी।