Advertisment

क्रिकेट के मैदान में फिर से वापसी के लिए तैयार सौरव गांगुली, इस प्रमुख टी-20 लीग में खेलते हुए आएंगे नजर

भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली क्रिकेट के मैदान पर फिर से वापसी के लिए तैयार हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Sourav Ganguly

Sourav Ganguly ( Image Credit: Twitter)

भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली क्रिकेट के मैदान पर फिर से वापसी के लिए तैयार हैं। वह लीजेंड्स लीग क्रिकेट के आगामी संस्करण में खेलते हुए नजर आएंगे। टूर्नामेंट के आयोजकों ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी। गांगुली संन्यास ले चुके खिलाड़ियों में से एक हैं जो लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 में भाग लेंगे।

Advertisment

वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, यूसुफ पठान, नमन ओझा, श्रीसंत, पार्थिव पटेल, रितिंदर सिंह सोढ़ी, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, हरभजन सिंह और अशोक डिंडा पहले ही इस लीग में खेलने की पुष्टि कर चुके हैं। लीजेंड्स लीग क्रिकेट में सौरव गांगुली का स्वागत करते हुए आयोजक ने ट्विटर पर पोस्ट किया।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे संस्करण में अपनी भागीदारी की पुष्टि करते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि, "अन्य दिग्गजों के साथ खेलने में बहुत मज़ा आने वाला है।"

वहीं लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा ने कहा कि, 'सौरव गांगुली को इतने सालों के बाद मैदान में खेलते देखना हमारे दर्शकों के लिए एक शानदार नजारा होने वाला है। हम लीजेंड्स परिवार में उनका स्वागत करते हैं और एलएलसी के दूसरे संस्करण में मैदान पर उनके जादू को देखने के लिए उत्सुक हैं। हमें दादा के कुछ आइकॉनिक शॉट्स देखने की उम्मीद है।'

Advertisment

फिर से पूर्व साथियों के साथ खेलते हुए देंगे दिखाई

भारतीय रिटायर खिलाड़ियों के अलावा इस लीग में कुछ इंटरनेशनल रिटायर खिलाड़ी भी शामिल होंगे। अब तक इंटरनेशनल खिलाड़ियों में शेन वॉटसन, मिचेल जॉनसन, थिसारा परेरा, क्रिस ट्रेमलेट, इयोन मोर्गन, एल्बी मोर्कल, अजंता मेंडिस, लियाम प्लंकेट समेत कुछ अन्य पूर्व क्रिकेटरों ने इसमें भागीदारी की पुष्टि की है।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के पिछले संस्करण में तीन टीमें इंडिया महाराजा, एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स ने भाग लिया था। अगर टूर्नामेंट इस साल भी इसी तरह के प्रारूप के साथ खेला जाता है, तो सौरव गांगुली वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और श्रीसंत जैसे अपने पूर्व भारतीय साथियों के साथ फिर से खेलेंगे।

Advertisment

पिछले साल शोएब अख्तर, मिस्बाह-उल-हक, मोहम्मद हफीज, कामरान अकमल, मोहम्मद यूसुफ और शाहिद अफरीदी समेत पाकिस्तान के कुछ दिग्गज खिलाड़ी भी लीजेंड्स लीग क्रिकेट में शामिल हुए थे। वहीं इस साल अब तक सिर्फ मिस्बाह उल हक के खेलने की पुष्टि हुई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या शोएब अख्तर हिस्सा लेते हैं या नहीं।

अगर शोएब अख्तर इस साल लीग में खेलने की पुष्टि करते हैं, तो हम एक बार फिर से उन्हें सहवाग-गांगुली की जोड़ी के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए देख सकते हैं।

Cricket News India General News T20-2022 Legends League Cricket Sourav Ganguly