बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने के तरीके के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जमकर प्रशंसा की। इसके साथ ही सौरव गांगुली ने बताया कि उन्होंने रोहित शर्मा को क्यों कप्तान बनाया था। 2021 में हुए टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के कारण विराट कोहली (Virat Kohli) ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। इसके बाद रोहित शर्मा को टी20 और वनडे का कप्तान बनाया गया था। इसके एक महीने बाद रोहित को टेस्ट टीम का कप्तान भी बना दिया गया।
गांगुली ने की रोहित की तारीफ
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत एकदिवसीय विश्व कप फाइनलिस्ट था और टीम ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल भी खेला था। सक्रिय टेस्ट कप्तानों की सूची में रोहित दूसरे सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। भारत फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहा है जहां रोहित शर्मा एंड कंपनी ने पांच में से तीन मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की सीरीज में, भारत युवाओं के साथ खेल रहा है। इस सीरीज में अबतक चार भारतीय खिलाड़ियों का डेब्यू भी हो चुका है।
सौरव गांगुली ने RevSportz पर कहा “रोहित शर्मा एक शानदार कप्तान हैं, जिस तरह से उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत का नेतृत्व किया, जिस तरह से उन्होंने विश्व कप में नेतृत्व किया वह अद्भुत था। वह एक शानदार कप्तान हैं।”
सीरीज का पांचवां टेस्ट 7 मार्च से
भारत का अगला मुकाबला धर्मशाला में 7 मार्च से खेला जाएगा। इस मैच में भी एक खिलाड़ी का डेब्यू हो सकता है। इस टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया 22 मार्च से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग खेलेगी जहां रोहित हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे।