Advertisment

लीजेंड्स लीग क्रिकेट : 16 सितंबर को होने वाले स्पेशल मैच में सौरव गांगुली नहीं लेंगे हिस्सा, ये वजह आई सामने

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट के बेनिफिट मैच में एक खिलाड़ी रूप में हिस्सा लेने में असमर्थता जताई है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Sourav Ganguly

Sourav Ganguly (Image Credit" Twitter)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन 17 सितंबर से भारत में ही शुरू होने जा रहा है। हालांकि, टूर्नामेंट की शुरुआत 16 सितंबर को एक स्पेशल मैच से होगी, जो भारत की आजादी के 75वें वर्ष के लिए समर्पित होगा। इस स्पेशल मैच में बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के खेलने की खबर थी, लेकिन अब गांगुली ने खुद साफ कर दिया है कि वह इसका हिस्सा नहीं होंगे।

Advertisment

सौरव गांगुली ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट के बेनिफिट मैच में एक खिलाड़ी रूप में हिस्सा लेने में असमर्थता जताई है। हालांकि, 16 सितंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में इंडिया महाराजा और वर्ल्ड इलेवन इलेवन के बीच होने वाले मैच में भारतीय खिलाड़ियों को पूरा सपोर्ट करेंगे। उन्होंने अपने क्रिकेट सहयोगियों और लीग के लिए शुभमकामनाएं दी।

गांगुली ने हिस्सा नहीं लेने की वजह बताई

आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक गांगुली ने अपने पत्र में लिखा, 'मैं आपकी लीजेंड्स लीग पहल के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं। रिटायर खिलाड़ियों को क्रिकेट के मैदान पर वापस लाने और फैन्स के साथ जुड़ने का यह एक अद्भुत आईडिया है। मुझे खेलने का मौका देने के लिए मैं आपका आभारी हूं।

Advertisment

उन्होंने आगे कहा कि, 'हालांकि, प्रोफेशनल कमिटमेंट और क्रिकेट निकाय के साथ काम करने के कारण मैं इस खेल में भाग नहीं ले पाऊंगा। मुझे यकीन है कि फैन्स इस लीग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और स्टेडियम में काफी भीड़ होगी। यह लीग दिग्गजों को एक साथ ला रहा है और यकीन है कि रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलेगा। मैं मैच देखने के लिए ईडन गार्डन स्टेडियम में रहूंगा।'

खुशी फाउंडेशन को दान की जाएगी धनराशि

बता दें कि टूर्नामेंट के शुरुआत होने से पहले 16 सितंबर को होने वाले स्पेशल मैच की पूरी धनराशि कपिल देव के खुशी फाउंडेशन को दान कर दी जाएगी। इस धनराशि को फाउंडेशन की बालिकाओं और उनकी शिक्षा के लिए खर्च किया जाएगा।

Cricket News India General News Legends League Cricket Sourav Ganguly