भारतीय क्रिकेट का माहौल इस समय काफी गर्म है। जब से विराट कोहली और सौरव गांगुली के बयानों में मतभेद दिखाई दिए हैं, तब से हालात ठीक नहीं है। वहीं बीसीसीआई अध्यक्ष लगातार चर्चा का विषय बने हुए। हाल में उनके एक बयान पर विवाद हो गया है। दरअसल एक कार्यक्रम में उनसे तनाव से निपटने पर सवाल पूछा गया, जिस पर उन्होंने मजाकिया जवाब दिया।
मजाक में दिया जवाब
गांगुली ने कार्यक्रम के दौरान मजाक में कहा कि जीवन में कोई तनाव नहीं है। केवल पत्नी और प्रेमिका ही तनाव देते हैं। इसके अलावा कार्यक्रम में गांगुली से पूछा गया, उन्हें किस खिलाड़ी का एटीट्यूड पसंद है? इस पर गांगुली ने कहा कि मुझे विराट कोहली का रवैया पसंद है, लेकिन वह बहुत लड़ते हैं।
गांगुली के तनाव वाले कमेंट के वायरल होने के बाद लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दीं और इस तरह के ‘मजाक’ के लिए उन्हें सेक्सिस्ट करार दिया। हालांकि गांगुली के इस तरह के कमेंट का कोई औचित्य नहीं, लेकिन इस तरह के कमेंट पर प्रतिक्रियाएं मिलती है। यह घटना लोगों के लिए सार्वजनिक रूप से क्या कहा जा सकता है और क्या नहीं कहा जाना चाहिए के बीच के अंतर को समझने के लिए आदर्श है।
That comment by Ganguly is in such bad taste. Especially given how the pandemic and bubbles have affected players mental health. To say something as dismissive and blaming stress on their partners when we've had trolls blame players failures on wives regularly is plain stupid.
— Alone Musk (Rohit) (@rohshah07) December 21, 2021
ganguly said his wife gives him the most stress? the misogyny is off the roof
— 🌯 (@thatsthat100) December 19, 2021
Oh puhleasee..while I'm a big supporter of you, this is really a lil childish. We need a little humour in life and we certainly can differentiate the tone and the context in which it was said..can't we.
— Bharadwaj M (@BharadwajM4) December 20, 2021
भारत के सफल कप्तानों में से एक गांगुली
गांगुली को भारतीय क्रिकेट में सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाता है और दुनिया भर में उनके फैन्स हैं। सौरव गांगुली के नेतृत्व में ही भारतीय टीम 2003 के विश्व कप में फाइनल तक पहुंची थी। वर्तमान में वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष हैं और भारतीय क्रिकेट से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लेने की जिम्मेदारी उन पर हैं।
गांगुली का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब भारतीय क्रिकेट भारी उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है। गांगुली ने कहा था कि उन्होंने कोहली से कप्तानी के पद से नहीं हटने के लिए कहा था, लेकिन कोहली ने पिछले हफ्ते एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इससे इनकार किया।
इसके अलावा कोहली को वनडे कप्तानी से हटा दिया गया और रोहित शर्मा को वनडे टीम के नये कप्तान के रूप में चुना गया। रोहित शर्मा अगले महीने दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे।