Advertisment

सौरव गांगुली का 1.6 लाख का मोबाइल फोन घर से चोरी, पर्सनल डाटा लीक होने का डर; इस शख्स पर है शक!

यहाँ देखिए सौरव गांगुली का 1.6 लाख का मोबाइल फोन घर से चोरी, पर्सनल डाटा लीक होने का डर; इस शख्स पर है शक!

author-image
Joseph T J
New Update
Sourav Ganguly (Image Credit" Twitter)

Sourav Ganguly's mobile phone worth Rs 1.6 lakh stolen from home, fear of personal data being leaked; There is suspicion on this person!

Sourav Ganguly's mobile phone stolen: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के घर चोरी हो गई है। सौरव का महंगा मोबाइल चोरी हो गया है. सौरव ने मीडिया को बताया कि उनका मोबाइल फोन कोलकाता स्थित उनके घर से चोरी हो गया था. गांगुली ने इस संबंध में शनिवार (10 फरवरी) को ठाकुरपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी. गांगुली के चोरी हुए मोबाइल फोन की कीमत 1.6 लाख रुपये है।

Advertisment

हिंदुस्तान टाइम्स बांग्ला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सौरव गांगुली ने कहा कि मुझे लगता है कि मेरा मोबाइल फोन घर से चोरी हो गया है. मैंने अपना फ़ोन आखिरी बार 19 जनवरी को देखा था। उस सुबह मैं फोन ढूंढ रहा था, मुझे वह नहीं मिला। 20 दिनों से फोन नहीं मिल रहा है. आख़िरकार मैंने आज पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मेरे फ़ोन में निजी जानकारी, महत्वपूर्ण फ़ोन नंबर, बैंकों से संबंधित जानकारी है, यह जानकारी लीक होने का डर है।

सौरव गांगुली ने कहा, ''मेरे फोन में बैंक खातों से जुड़ी अहम जानकारियां हैं. मैंने पुलिस से कहा है कि वह जल्द से जल्द मेरा फोन ढूंढने की कोशिश करे। साथ ही चोर के खिलाफ उचित कार्रवाई करें।” सौरव ने ठाकुरपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. सौरव ने कहा, "जब मैं अपने घर में मरम्मत और पेंटिंग कर रहा था तो फोन चोरी हो गया।" उधर, दादा के शक के चलते पुलिस उनके घर में काम करने वाले कर्मचारियों और रंगाई-पुताई करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। सौरव को फोन में बैंक संबंधी जानकारी के दुरुपयोग और वित्तीय धोखाधड़ी का डर है.

गांगुली पश्चिम बंगाल के ब्रैंड एंबेस्डर हैं

सौरव गांगुली अक्सर राजनीतिक मंचों पर नजर आते रहते हैं. उन्हें कई बार केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह के साथ-साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी के साथ भी देखा गया है। क्या इस वजह से बंगाल की राजनीति में कूदेंगे सौरव गांगुली? ये सवाल हमेशा उठता रहता है. इस बीच, ममता बनर्जी की सरकार ने सौरव गांगुली को पश्चिम बंगाल का सद्भावना दूत नियुक्त किया है। इससे पहले अभिनेता शाहरुख खान पश्चिम बंगाल के ब्रांड एंबेसडर थे।

Sourav Ganguly