/sky247-hindi/media/post_banners/yIHoZAixvxphcHZROy3J.png)
South Africa. (Photo Source: Twitter)
दक्षिण अफ्रीका ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। हालांकि मध्यक्रम के तेजतर्रार बल्लेबाज रासी वैन डर डुसेन को टीम में जगह नहीं मिली है। वह हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए। उनके बायें तर्जनी में फ्रैक्चर हुआ है। उनका टीम में नहीं होना वास्तव में दक्षिण अफ्रीका के लिए झटका है।
वहीं युवा खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स को 15 सदस्यीय में शामिल किया गया है। कुछ महीने पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज ने अपनी पावर हिटिंग क्षमताओं को दिखाया, जिसकी वजह से उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने का पहला मौका मिला है।
बाकी टीम में डेविड मिलर, क्विंटन डीकॉक, कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी ये वो बड़े नाम है, जो शामिल है। रिले रोसोव के होने से शीर्ष क्रम को मजबूती मिलती है। इसके अलावा वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस और केशव महाराज जैसे ऑलराउंडरों की मौजूदगी से दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी को और गहराई मिलती है, जो अन्य टीमों के लिए खतरा साबित हो सकता है।
तेज गेंदबाजों जैसे रबाडा, लुंगी एन्गिडी, एनरिक नॉर्खिया और वेन पार्नल को ऑस्ट्रेलिया की उछालभरी पिचों पर भरपूर मदद मिल सकती है। कुल मिलाकर दक्षिण अफ्रीका की टीम काफी मजबूत और संतुलित नजर आ रही है। टीम की अगुवाई तेंबा बवुमा करेंगे।
आपको बता दें कि पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका ने अच्छा प्रदर्शन किया था और ग्रुप चरण के अपने पांच मैचों में से चार में जीत दर्ज की थी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गया था। इस टीम इस बार इसमें सुधार करना चाहेगी।
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम-
तेंबा बवुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासेन, रीजा हेंड्रिक्स, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एन्गिडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रिले रोसोव, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स।