इंडियन टी-20 लीग 2022 अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर है, जिसका फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के समाप्त होने के बाद भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 9 जून से होगी। इसके लिए दक्षिण अफ्रीका ने अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। टीम की अगुवाई तेंबा बवूमा करेंगे। यह टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद उनका पहला असाइनमेंट होगा। वहीं भारतीय टीम की घोषणा होनी अभी बाकी है।
युवा ट्रिस्टान स्टब्स को उनके घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन करने का ईनाम मिला है और टीम में शामिल किया गया है। वहीं तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर वेन पर्नेल को 2017 के बाद दक्षिण अफ्रीकी टी-20 टीम में जगह मिली है। यहां वह खुद को एक बार फिर साबित करना चाहेंगे। तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं और अफ्रीकी टीम को उनसे काफी उम्मीदें हैं।
टीम के अधिकांश खिलाड़ी जैसे क्विंटन डी कॉक, एडिन मार्कराम, डेविड मिलर और कगिसो रबाडा इस समय इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण में खेल रहे हैं और टूर्नामेंट के समाप्त होने के बाद देश की जर्सी में दिखाई देंगे।
भारतीय परिस्थितियों का काफी अनुभव
सीएसए के चयनकर्ताओं के संयोजक विक्टर म्पित्सांग ने एक आधिकारिक बयान में कहा, इन प्रोटियाज को हमने लंबे समय से नहीं देखा है। इंडियन टी-20 लीग के समाप्त होने के बाद हमारे एक पास एक टीम होगी, जो पूरी तरह तैयार है। हम जिन परिस्थितियों में खेलेंगे उनका काफी अनुभव अफ्रीकी खिलाड़ियों के पास हैं।
उन्होंने आगे कहा, ट्रिस्टान स्टब्स का होना उत्साहजनक है, हम देखते हैं कि वे क्या करते हैं। तेंबा बवूमा, तबरेज शम्सी और केशव महाराज के साथ हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन और वेन पर्नेल के अनुभव की वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। इस बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरू होने में कुछ महीने बचे हैं। इसलिए भारत के खिलाफ सीरीज जीत से अफ्रीकी टीम का मनोबल बढ़ेगा।
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
तेंबा बवूमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडिन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एन्गीडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पर्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी , ट्रिस्टान स्टब्स, रीस वैन डर डुसेन, मार्को यान्सिन।