Advertisment

इंग्लैंड पर 10 रन से जीत दर्ज करने के बावजूद साउथ अफ्रीका टूर्नामेंट से बाहर

शारजाह में खेले गये अहम मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 10 रन से हरा दिया, लेकिन इसके बावजूद वह सेमीफाइनल के लिए नहीं कर सका।

author-image
Justin Joseph
New Update
South Africa

South Africa ( Photo Credit: Twitter )

शारजाह में खेले गये इंटरनेशनल टी-20 के अहम मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 10 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ उसके 8 अंक हो गये, लेकिन नेट रन रेट में ऑस्ट्रेलिया से पिछड़ने की वजह से वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका और टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। इस तरह ग्रुप-1 से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने रैसी वैन डर डुसैन के नाबाद 94 रन और मार्करम के नाबाद 52 रन की बदौलत 20 ओवर में 189 रन बनाये। जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना सकी।

Advertisment

वैन डर डुसैन की ताबड़तोड़ पारी

इंटरनेशनल टी-20 के 39वें मैच में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला गया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम को तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर हेंड्रिक्स (2) के रूप में पहला झटका लगा। उन्हें मोईन अली ने बोल्ड किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये वैन डर डुसैन ने डी कॉक के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की। 12वें ओवर में डी कॉक 27 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हो गये। डी कॉक ने अपनी पारी में चार चौके लगाये।

वहीं वैन डर डुसैन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। 13वें ओवर में डुसैन ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद डुसैन और एडिन मार्करम ने दोनों छोर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। वैन डर डुसैन की ताबड़तोड़ नाबाद 90 रन और मार्करम के नाबाद 52 रन की मदद से साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 189 रन बनाये।

Advertisment

रबाडा ने हैट्रिक लेकर पलटा मैच

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने शानदार शुरुआत की। हालांकि जेसन रॉय 20 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गये। इसके बाद बटलर और मोईन अली ने पारी को आगे बढ़ाया। इंग्लैंड को पहला झटका छठे ओवर में बटलर के रूप में लगा। बटलर ने 26 रन की पारी में एक छक्का और तीन चौके लगाये। वहीं बेयरस्टो भी 1 रन बनाकर शम्सी का शिकार बने। इसके बाद डेविड मलान और मोईन अली ने तीसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। 13वें ओवर में मोईन अली को शम्सी ने मिलर के हाथों कैच कराया। अली ने 27 गेंदों में 37 रन बनाये, जिसमें 2 छक्के और 3 चौके शामिल है।

डेविड मलान ने 26 गेंदों में 33 रन बनाये और लिविंगस्टोन ने भी 17 गेंदों में 28 रन की तेजतर्रार पारी खेली। इसके बाद इयोन मोर्गन ने कुछ अच्छे शॉट लगाये, हालांकि टीम को जीत नहीं दिला सके। अंतिम ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 14 रन चाहिए थे, लेकिन कगिसो रबाडा ने हैट्रिक विकेट लेते हुए मात्र तीन रन दिये। इस प्रकार इंग्लैंड 10 रन से मैच हार गई। साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने सर्वाधिक तीन विकेट लिये।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया

इंटरनेशनल टी-20 के 38वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया। 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 16.2 ओवर में 2 विकेट खोकर जीत हासिल की। इससे पहले वेस्टइंडीज ने 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाये। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-1 में 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया।

वेस्टइंडीज की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही और 35 के स्कोर तक उसके तीन बल्लेबाज आउट हो गए। हालांकि वेस्टइंडीज की ओर से एविन लुईस ने 26 गेंदों में 29 रन बनाए। वहीं शिमरोन हेटमायर ने 28 गेंदों में 27 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी मैच खेल रहे ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने 12 गेंदों में 10 रन बनाए। अंतिम ओवरों में कप्तान कायरन पोलार्ड ने 31 गेंदों में 44 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं आंद्रे रसेल ने 7 गेंदों में नाबाद 18 रन बनाए, जबकि जेसन होल्डर 1 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाये।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की। हालांकि कप्तान एरोन फिंच 33 रन के स्कोर पर आउट हो गये। इसके बाद डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श ने शानदार साझेदारी करते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। 16वें ओवर में मार्श 53 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद वॉर्नर और मैक्सवेल ने 16.2 ओवर में 161 रन बनाकर मैच जीत लिया। वॉर्नर ने शानदार पारी खेलते हुए 56 गेंदों में नाबाद 89 रन बनाये।

Cricket News General News England South Africa T20-2021 T20 World Cup 2021