Advertisment

ENG vs SA: साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे में इंग्लैंड को हराया, सीरीज में ली 1-0 की बढ़त

चेस्टर ली स्ट्रीट में खेले गेए पहले वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 62 रनों से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

author-image
Justin Joseph
New Update
South Africa. (Photo Source: Twitter)

South Africa. (Photo Source: Twitter)

चेस्टर ली स्ट्रीट में खेले गेए पहले वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 62 रनों से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए रीस वैन डर डुसेन के शानदार शतक की बदौलत साउथ अफ्रीका ने निर्धारित ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 333 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लिश टीम 47वें ओवर में 271 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

Advertisment

दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए 334 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान इंग्लैंड ने शानदार शुरुआत की। दोनों सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी की। 19वें ओवर में जेसन रॉय के रूप में इंग्लैंड को पहला झटका लगा। वह 43 रन बनाकर आउट हुए।

अच्छी शुरुआत के बाद इंग्लैंड ने गंवाए नियमित अंतराल पर विकेट

कुछ देर बाद बेयरस्टो भी 63 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद इंग्लिश टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। लेकिन एक छोर से जो रूट टिके रहे, जबकि दूसरे छोर से साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने दबाव बनाते हुए विकेट निकाले। अपना आखिरी वनडे खेल रहे बेन स्टोक्स के अलावा बटलर, लिविंगस्टोन, मोईन अली समेत निचले क्रम के बल्लेबाज सस्ते में आउट हुए।

Advertisment

इस प्रकार इंग्लैंड की पूरी टीम 46.5 ओवर में 271 रन पर सिमट गई। जो रूट ने सर्वाधिक 86 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से एनरिक नॉर्खिया सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 विकेट हासिल किए।

रीस के शतक से साउथ अफ्रीका ने खड़ा किया विशाल स्कोर

इससे पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। क्विंटन डी कॉक का विकेट जल्दी गंवाने के बाद जानेमन मलान (57) और रीस वैन डर डुसेन ने शतकीय साझेदारी करते हुए पारी संभाला। वहीं मार्करम ने 77 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।

रीस शानदार लय में दिखे और उन्होंने कुछ आकर्षक शॉट्स लगाए। अपनी 133 रनों की पारी में उन्होंने 10 चौके लगाए। साउथ अफ्रीका ने निर्धारित ओवर में 5 विकेट पर 333 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

Cricket News General News England South Africa England vs South Africa 2022