साउथ अफ्रीका ने केपटाउन के रोमांचक मुकाबले में भारत को 4 रन से हरा दिया। अफ्रीकी गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को 283 रन पर ऑलआउट कर दिया। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने वनडे सीरीज में सफाया करते हुए 3-0 से अपने नाम कर लिया। क्विंटन डी कॉक ने साउथ अफ्रीका के लिए शानदार 124 रन बनाए।
राहुल और पंत हुए फेल
दौरे के आखिरी मुकाबले में 288 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत नहीं रही और केएल राहुल के रूप में उसे पहला झटका लगा। राहुल सिर्फ 9 रन बनाकर एंगिडी लुंगिडी का शिखार हुए। हालांकि इसके बाद कोहली और धवन ने दूसरे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी निभाई। इस बीच धवन 61 रन और कोहली 65 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
ऋषभ पंत ने फिर निराश किया और अपनी पहली गेंद पर शून्य पर आउट हो गए। बीच में श्रेयस अय्यर (26) और सूर्यकुमार (39) ने रन बनाए, लेकिन वे दोनों भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके। निचले क्रम में दीपक चाहर ने बेहद महत्वपूर्ण 54 रनों की पारी खेली, लेकिन वह भारतीय टीम को जीत नहीं दिला सके। भारत की पूरी टीम 283 रन पर ऑलआउट हो गई और 4 रन से मुकाबला हार गई।
साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एंगिडी और एंडिले फेहलुकवायो ने 3-3 विकेट चटकाए। ड्वेन प्रिटोरियस ने 2 विकेट लिए, जबकि मगाला और केशव महाराज को 1-1 विकेट मिला।
क्विंटन डी कॉक ने शानदार शतक लगाया
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस तरह पहले बल्लेबाजी को आमंत्रित अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दो विकेट जल्दी गिर गए। दीपक चाहर ने जानेमन मलान (1) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं कप्तान टेम्बा बावुमा भी 8 रन बनाकर रन आउट हो गए। एडिन मार्करम भी 15 रन पर चलते बने।
हालांकि इसके बाद क्विंटन डी कॉक और रैसी वैन डर डुसेन ने एक लंबी साझेदारी करते हुए बड़े स्कोर की नींव रखी। क्विंटन डी कॉक ने 124 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 12 चौके और दो छक्के शामिल थे। इसके अलावा डुसेन ने 52 रनों की पारी खेली। निचले क्रम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम 287 रन पर ऑलआउट हो गई।
भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा रहे, जिन्होंने तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा दीपक चाहर और बुमराह को दो-दो विकेट मिले, जबकि युजवेंद्र चहल ने एक विकेट हासिल किया।