Advertisment

IND vs SA: पहले वनडे में साउथ अफ्रीका ने भारत को 9 रन से हराया, संजू सैमसन की पारी गई व्यर्थ

गुरुवार को लखनऊ में खेले गए बारिश से बाधित पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 9 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ली।

author-image
Justin Joseph
New Update
South Africa. (Image source: Twitter)

South Africa. (Image source: Twitter)

गुरुवार को लखनऊ में खेले गए बारिश से बाधित पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 9 रन से हराया। 250 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 240 रन ही बना सकी। संजू सैमसन ने जरूर 86 रनों की पारी खेली, लेकिन यह व्यर्थ गई। इससे पहले टॉस हारकर साउथ अफ्रीका ने हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 40 ओवर में 4 विकेट पर 249 रन बनाए। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने मेजबान टीम पर 1-0 की बढ़त बना ली है।

Advertisment

साउथ अफ्रीका ने बनाया चुनौतीपूर्ण स्कोर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने बारिश से बाधित मैच में 40 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए। सलामी बल्लेबाजों जानेमन मलान और क्विंटन डिकॉक ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी निभाई। मलान (22) के अलावा डिकॉक ने 48 रन बनाए। कप्तान बवुमा का खराब फॉर्म जारी है और वह सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए। वहीं मार्करम शून्य पर आउट हुए।

हालांकि, अच्छी शुरुआत को एक बड़े स्कोर की तरफ ले गए हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर। दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 139 रन जोड़े। आखिरी के ओवरों में उन्होंने जमकर रन बटोरे और भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाया। मिलर ने नाबाद 75 रन बनाए, जबकि हेनरिक क्लासेन ने नाबाद 74 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक 2 विकेट और बिश्नोई-कुलदीप को 1-1 विकेट मिला।

Advertisment

संजू सैमसन की पारी गई व्यर्थ

साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम से फैन्स को जैसी उम्मीद थी, उस उम्मीद पर सलामी बल्लेबाज खरे नहीं उतरे। शुभमन गिल और शिखर धवन दोनों सस्ते में पवेलियन लौट गए। वहीं रुतुराज गायकवाड़ और इशान किशन भी क्रमश: 19 और 20 रन बनाकर आउट हो गए। श्रेयस अय्यर ने जरूर संघर्षपूर्ण पारी खेली और मुकाबले में टीम इंडिया को बनाए रखा। उन्होंने अपना 12वां वनडे अर्धशतक बनाया।

आउट होने से पहले उन्होंने 37 गेंदों में 8 चौके की मदद से 50 रन बनाए। अय्यर के अलावा संजू सैमसन ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने आखिरी तक भारत की उम्मीदों को बनाए रखा। लेकिन बढ़ते रन रेट ने धीरे-धीरे उम्मीदों पर पानी फेर दिया। सैमसन ने टीम को जीत दिलाने का भरसक प्रयास किया लेकिन वे लक्ष्य तक पहुंचाने में कामयाब नहीं हुए।

Advertisment

आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 6 गेंद पर 31 रन चाहिए, लेकिन वह 21 रन ही बना सके और टीम यह मुकाबला 9 रन से हार गई। सैमसन 86 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 63 गेंदों का सामना किया और 9 चौके व 3 छक्का लगाया।

Cricket News India General News South Africa Shreyas Iyer Sanju Samson India vs South Africa 2022