इंग्लैंड दौरे के लिए साउथ अफ्रीका ने टीम का ऐलान कर दिया है। कप्तान टेम्बा बावूमा को चोटिल होने के चलते इस टूर पर आराम दिया गया है। बावूमा को ठीक होने में कम से कम 8 हफ्ते लगेंगे। जिसे ध्यान में रखते हुए उनके स्थान पर वनडे में केशव महाराज को टीम की कमान सौंपी गई है जबकि टी-20 क्रिकेट में डेविड मिलर साउथ अफ्रीका का नेतृत्व करेंगे।
साउथ अफ्रीका 19 जुलाई से 12 सितंबर तक तीनों फॉर्मेट में सीरीज के लिए यूके के दौरे पर रहेगी जहां वह इंग्लैंड के साथ तीन वनडे और उतने ही टी-20 मुकाबले खेलेगी। इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच से पहले वह ब्रिस्टल में आयरलैंड के साथ दो टी-20 मुकाबले भी खेलेगी। इसके अलावा, 21 वर्षीय जेराल्ड कोएट्जी को टी-20 श्रृंखला के लिए अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय कॉल-अप प्राप्त हुआ, जबकि 23 वर्षीय रिले रोसू को साल 2016 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार टीम में शामिल होंगे।
मिलर का इंडियन टी-20 लीग में कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला
इंडियन टी-20 लीग 2022 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद धुआंधार बल्लेबाज डेविड मिलर को इस साल साउथ अफ्रीका की टीम में अपना कद बढ़ाने का मौका मिला है। मिलर गुजरात की तरफ से खेलते हुए 16 मैचों में 68.71 की औसत से 481 रन बनाए थे। गुजरात की टीम के सामने कई ऐसे मोड़ आए थे जहां मिलर ने अपने बल्ले से पूरा मैच बदल दिया था। मिलर इंडियन टी-20 लीग के इस सीजन में स्टार बल्लेबाज थे। वह सर्वाधिक रन बनाने के मामले में छठे स्थान पर रहे। गुजरात ने इस साल के सीजन को जीता था। इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ही मिलर को अब अफ्रीका की टी-20 टीम में कप्तानी दी गई है।
वर्ल्ड कप की तैयारी में अफ्रीका
साउथ अफ्रीका के चयनकर्ता का कहना है कि, "हमारे लिए टी-20 वर्ल्ड कप सबसे अहम हैं जिसके लिए हम एक मजबूत टीम बनाना चाहते हैं। यह शृंखला हमें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बेहतर तैयारी करवाएगा। इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में खेलने से हमें हमारी कमजोरियों के बारे में पता चलेगा जिसपर हमारे प्लेयर जल्द काम कर सके।"
चयनकर्ता ने आगे कहा कि, "हम साल 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी में भी हैं। हम सबसे मजबूत टीम बनना चाहते हैं और ट्रॉफी जीतना चाहते हैं।"
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम:
डीन एल्गर (कप्तान), सरेल इरवी, मार्को यान्सिन, साइमन हार्मर, केशव महाराज, एडिन मार्करम, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, डुएन ओलिवियर, कीगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, लूथो सिपमला, रस्सी वैन डेर डूसन, काइल वेरेन, खाया जोंडो, ग्लेनटन स्टुरमैन।
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम
डेविड मिलर (कप्तान), जेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडिन मार्करम, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रिले रोसू, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वैन डेर डूसेन।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम
केशव महाराज (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सिन, हेनरिक क्लासेन, जानेमन मलान, एडिन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी, रस्सी वैन डेर डूसन, एल विलियम्स, खाया जोंडो, काइल वेरेने।