Advertisment

साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए किया अपनी टीम का ऐलान

कप्‍तान टेम्‍बा बावुमा को इस टूर पर आराम दिया गया है। केशव महाराज और डेविड रहेंगे मिलर इंग्लैंड और आयरलैंड दौरे के लिए कप्तान।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Temba Bavuma

Temba Bavuma ( Image Credit: Twitter)

इंग्लैंड दौरे के लिए साउथ अफ्रीका ने टीम का ऐलान कर दिया है। कप्‍तान टेम्‍बा बावूमा को चोटिल होने के चलते इस टूर पर आराम दिया गया है। बावूमा को ठीक होने में कम से कम 8 हफ्ते लगेंगे। जिसे ध्यान में रखते हुए उनके स्‍थान पर वनडे में केशव महाराज को टीम की कमान सौंपी गई है जबकि टी-20 क्रिकेट में डेविड मिलर साउथ अफ्रीका का नेतृत्‍व करेंगे।

Advertisment

साउथ अफ्रीका 19 जुलाई से 12 सितंबर तक तीनों फॉर्मेट में सीरीज के लिए यूके के दौरे पर रहेगी जहां वह इंग्लैंड के साथ तीन वनडे और उतने ही टी-20 मुकाबले खेलेगी। इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच से पहले वह ब्रिस्टल में आयरलैंड के साथ दो टी-20 मुकाबले भी खेलेगी। इसके अलावा, 21 वर्षीय जेराल्ड कोएट्जी को टी-20 श्रृंखला के लिए अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय कॉल-अप प्राप्त हुआ, जबकि 23 वर्षीय रिले रोसू को साल 2016 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार टीम में शामिल होंगे।

मिलर का इंडियन टी-20 लीग में कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला

इंडियन टी-20 लीग 2022 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद धुआंधार बल्लेबाज डेविड मिलर को इस साल साउथ अफ्रीका की टीम में अपना कद बढ़ाने का मौका मिला है। मिलर गुजरात की तरफ से खेलते हुए 16 मैचों में 68.71 की औसत से 481 रन बनाए थे। गुजरात की टीम के सामने कई ऐसे मोड़ आए थे जहां मिलर ने अपने बल्ले से पूरा मैच बदल दिया था। मिलर इंडियन टी-20 लीग के इस सीजन में स्टार बल्लेबाज थे। वह सर्वाधिक रन बनाने के मामले में छठे स्‍थान पर रहे। गुजरात ने इस साल के सीजन को जीता था। इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ही मिलर को अब अफ्रीका की टी-20 टीम में कप्‍तानी दी गई है।

Advertisment

वर्ल्ड कप की तैयारी में अफ्रीका

साउथ अफ्रीका के चयनकर्ता का कहना है कि, "हमारे लिए टी-20 वर्ल्ड कप सबसे अहम हैं जिसके लिए हम एक मजबूत टीम बनाना चाहते हैं। यह शृंखला हमें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बेहतर तैयारी करवाएगा। इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में खेलने से हमें हमारी कमजोरियों के बारे में पता चलेगा जिसपर हमारे प्लेयर जल्द काम कर सके।"

चयनकर्ता ने आगे कहा कि, "हम साल 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी में भी हैं। हम सबसे मजबूत टीम बनना चाहते हैं और ट्रॉफी जीतना चाहते हैं।"

Advertisment

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम:

डीन एल्गर (कप्तान), सरेल इरवी, मार्को यान्सिन, साइमन हार्मर, केशव महाराज, एडिन मार्करम, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, डुएन ओलिवियर, कीगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, लूथो सिपमला, रस्सी वैन डेर डूसन, काइल वेरेन, खाया जोंडो, ग्लेनटन स्टुरमैन।

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम

डेविड मिलर (कप्तान), जेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडिन मार्करम, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रिले रोसू, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वैन डेर डूसेन।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम

केशव महाराज (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सिन, हेनरिक क्लासेन, जानेमन मलान, एडिन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी, रस्सी वैन डेर डूसन, एल विलियम्स, खाया जोंडो, काइल वेरेने।

Cricket News General News South Africa England vs South Africa 2022