in

दूसरा टेस्ट जीतने के लिए दक्षिण अफ्रीका को चाहिए और 122 रन, भारत को 8 विकेट की दरकार

डीन एल्गर ने एक बार फिर भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को विकेट लेने से रोका।

India. (Photo Source: BCCI)
India. (Photo Source: BCCI)

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने जुझारू बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को दूसरे टेस्ट में जीत की तरफ बढ़ा दिया है। दूसरी तरफ भारतीय टीम को अब भी अफ्रीका के 8 विकेट लेने हैं और उनके पास दो दिन का समय है। वहीं, प्रोटिया टीम को जीत के लिए और 122 रनों की दरकार है जिसमें उनके कप्तान एल्गर 46 रन बनाकर नाबाद हैं।

एडन मारक्रम और एल्गर ने पहले विकेट के लिए 47 रनों की अच्छी साझेदारी की। 38 गेंदों की अपनी पारी में मारक्रम अच्छे दिख रहे थे, लेकिन जब ऐसा लगा कि वह इसे बड़ी पारी में तब्दील करेंगे, तो शार्दुल ठाकुर ने 31 रन पर उन्हें पवेलियन भेज दिया। कीगन पीटरसन ने 44 गेंदों की अपनी पारी में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 28 रनों का योगदान दिया।वे रविचंद्रन अश्विन की चतुराई भरी गेंदबाजी में फंस गए और एलबीडबल्यू आउट हुए।

पुजारा-रहाणे ने दिखाया अपना दमखम

भारतीय टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने दिन की शुरुआत शानदार अंदाज में की। ये दोनों दिग्गज दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की किसी भी ढीली गेंद पर आक्रमण कर रहे थे और अच्छी गति से रन बना रहे थे। पुजारा और रहाणे दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक बनाए और तीसरे विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी की।

पुजारा ने भी काफी तेज गति से रन बनाए और जब दोनों बल्लेबाज बीच में आउट हो गए तो ऐसा लग रहा था कि भारत शेष दिन दक्षिण अफ्रीका पर हावी रहेगा। हालांकि, रहाणे के आउट होने से बल्लेबाजी क्रम में गिरावट आई। कगिसो रबाडा ने एक छोटी गेंद फेंकी, जिसने रहाणे को चौंका दिया और वे विकेटकीपर को कैच दे बैठे। इसके बाद रबाडा ने पुजारा को एलबीडबल्यू आउट कर दिया।

इसके बाद ऋषभ पंत ने अपना विकेट आते ही फेंक दिया। रबाडा की एक छोटी गेंद पर पंत ने अंधाधुंध शॉट मारने का प्रयास किया लेकिन गेंद सीधे विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई। रविचंद्रन अश्विन को लुंगी एंगिडी ने लपका और वे सिर्फ 16 रन का योगदान देकर आउट हो गए। शार्दुल ठाकुर ने निचले क्रम में आकर कुछ आक्रामक शॉट लगाए जिससे टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 266 बनाए और दक्षिण अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 240 रनों का लक्ष्य दिया।

Sourav Ganguly and Sana Ganguly. (Photo Source: Twitter)

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ठीक हुए तो उनकी बेटी सना हुईं कोरोना संक्रमित

India women

महिला विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, मिताली राज संभालेंगी कप्तानी