साउथ अफ्रीका की क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान वनडे सीरीज नहीं खेलने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने 13 जुलाई (बुधवार) को इस बारे में घोषणा की कि साउथ अफ्रीका ने जनवरी 2023 में वनडे श्रृंखला से अपना नाम वापस ले लिया है। वनडे छोड़कर दोनों टीमें तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में शामिल होंगे।
साउथ अफ्रीका ने की थी तारीख बदलने की मांग
साउथ अफ्रीका ने वनडे मैचों की तारीखों में बदलाव के लिए अनुरोध किया था, लेकिन सभी टीमों का अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल पूरी तरह से पैक है इसलिए अफ्रीका को कोई स्लॉट नहीं मिल पाया। तारीख न मिलने पर अफ्रीका ने वनडे श्रृंखला से पीछे हटने का फैसला किया और साथ ही सारे तीन मैचों के अंक ऑस्ट्रेलिया को देने के लिए मान गए। यह अंक मौजूदा आईसीसी सुपर लीग में शामिल किया जाना है।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका के रहने पर संकट
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के सीईओ निक हॉकले ने एक बयान में कहा, "यह निराशाजनक है कि साउथ अफ्रीका की टीम जनवरी में वनडे सीरीज नहीं खेल पाएगी लेकिन हम तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए साउथ अफ्रीका की मेजबानी करने के लिए उत्सुक है।"
साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। इसके लिए पूरी दुनियाभर की टीमें साल 2023 तक वर्ल्ड सुपर लीग के तहत सीरीज खेल रही हैं। इस लीग की टॉप-8 टीमें ही इस वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी।
बाकी टीमों को क्वालीफिकेशन राउंड खेलना होगा। बात करें साउथ अफ्रीका की तो वह इस टेबल में मौजूदा समय में 11वें स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज कैंसिल करने से उसके 30 अंक भी चले जाएंगे जो ऑस्ट्रेलिया के खाते में जुड़ जाएंगे। ऐसे में टीम को सीधे क्वालीफिकेशन की रेस से बाहर होना पड़ सकता है।
क्यों रद्द किया अफ्रीका ने इतना अहम दौरा?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज रद्द करने की बात करें तो जनवरी में साउथ अफ्रीका बोर्ड अपने देश में होने वाली नई टी-20 लीग का आयोजन करा रहा है। ऐसे में बोर्ड चाहता है कि उनके सभी खिलाड़ी इस नई टी-20 लीग के लिए उपलब्ध हो।
इसलिए अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया से अपने वनडे सीरीज को रीशेड्यूल करने की अपील की थी। लेकिन शेड्यूल पूरी तरह से पैक होने के चलते यह संभव हो पाना मुश्किल था।