SA vs IND : जब एक ही क्रीज पर पहुंच गए केएल राहुल और ऋषभ पंत, देखिए वीडियो

दक्षिण अफ्रीका को तीसरी सफलता भी मिल जाती, अगर उन्होंने केएल राहुल और ऋषभ पंत द्वारा दिए गए रन आउट के मौके को नहीं गंवाया होता।

author-image
Justin Joseph
New Update
KL Rahul and Rishabh Pant. (Photo Source: Disney+Hotstar)

KL Rahul and Rishabh Pant. (Photo Source: Disney+Hotstar)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच पार्ल में खेला जा रहा है। जहां भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि अफ्रीकी स्पिनरों के गेंदबाजी अटैक पर आने के बाद रन बनाना कठिन हो गया।

Advertisment

एडिन मार्करम और केशव महाराज की जोड़ी ने भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव शुरू किया, जिसके परिणामस्वरूप पहले शिखर धवन और फिर विराट कोहली आउट हो गए। दक्षिण अफ्रीका को तीसरी सफलता भी मिल जाती, अगर उन्होंने केएल राहुल और ऋषभ पंत द्वारा दिए गए रन आउट के मौके को नहीं गंवाया होता।

साउथ अफ्रीका को 15वें ओवर में मिला मौका

यह घटना 15वें ओवर में केशव महाराज की गेंद पर हुई। पंत ने गेंद को मिड-विकेट की ओर खेला और सिंगल के लिए कॉल किया। इस पर नॉन स्ट्राइक पर खड़े केएल राहुल रन लेने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन टेम्बा बावुमा ने चुस्ती दिखाते हुए गेंद को पकड़ा, जिसके कारण पंत बीच में रुक गए और अपनी क्रीज पर लौट आए।

इस दौरान दोनों बल्लेबाज एक छोर पर आ खड़े हुए और केएल राहुल का आउट होना तय था, लेकिन गेंदबाजी एंड पर बावुमा ने महाराज की ओर तेजी से गेंद फेंका, जिसे वह पकड़ने में सफल नहीं हुए और बैकअप में फील्डर नहीं था। इसलिए केएल राहुल को अपनी क्रीज में वापस आने का मौका मिल गया। इस घटना के बाद कप्तान पंत से बिल्कुल भी खुश नहीं दिखे।

Advertisment

विकेट गिरने पर दबाव में आ जाती भारतीय टीम

राहुल ने पीछे मुड़कर पंत को देखा और कुछ कहा, लेकिन कुछ समय में ही सब ठीक हो गया, क्योंकि भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ। अगर साउथ अफ्रीका एक और विकेट हासिल करने में सफल हो जाता तो भारतीय टीम पर बड़ा दबाव आ जाता। इससे पहले विराट कोहली आज कुछ खास नहीं कर सके और शून्य पर ही आउट हो गए।

General News India Cricket News South Africa vs India South Africa KL Rahul Rishabh Pant