Advertisment

साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, एंडिले फेहलुकवायो हुए सीरीज से बाहर

साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि ऑल राउंडर एंडिले फेहलुकवायो इंग्लैंड के खिलाफ बचे दो वनडे मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, एंडिले फेहलुकवायो हुए सीरीज से बाहर

साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि ऑल राउंडर एंडिले फेहलुकवायो इंग्लैंड के खिलाफ बचे दो वनडे मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे। ऑलराउंडर एंडिले फेहलुकवायो तीन मैच की वनडे सीरीज से चोट के कारण बाहर हो गए हैं।

Advertisment

दरअसल 19 जुलाई, मंगलवार को पहले वनडे में कप्तान केशव महाराज के साथ फेहलुकवायो टकरा गए थे और उन्हें चोट लग गई थी। इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे।  सीरीज के मंगलवार को खेले गए पहले मुकाबले के दौरान फेहलुकवायो की कप्तान केशव महाराज के साथ भिड़ंत हो गई थी। दोनों खिलाड़ी फील्डिंग के दौरान कैच पकड़ने के लिए दौड़े थे लेकिन गेंद का पीछा करते हुए दोनों आपस में भिड़ गए थे। फेहलुकवायो को कप्तान के कंधे से चोट लगी जिसके कारण उनकी ठुड्डी टूट गई।

इसके बाद 26 वर्षीय फेहलुकवायो की जगह ड्वेन प्रिटोरियस अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार मैदान में आए। फील्ड से आने के बाद फेहलुकवायो को निगरानी में रखा गया था।

साउथ अफ्रीका टीम के डॉक्टर डॉ. हशेंद्र रामजी ने उनका चोट पर कहा कि उन्होंने सुधार के अच्छे संकेत दिखाए हैं और वह जल्द ठीक हो जाएंगे। इस खबर को सुनकर साउथ अफ्रीका के टीम को बड़ी राहत मिली है। हालाँकि वह दूसरे और तीसरे वनडे मैचों के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन अगर वह जल्दी ठीक हो जाते हैं तो आगामी टी-20 सीरीज के लिए टीम की तरफ से वापसी कर सकते हैं।

Advertisment

डॉ. हशेंद्र रामजी ने एक बयान में कहा कि, "कंकशन के बाद एंडिले पर कड़ी निगरानी रखी गई और उन्होंने सुधार के संकेत दिखाए हैं। अब वह रिहैब प्रोग्राम खेलने के लिए अपनी कंकशन वापसी शुरू करेंगे।"

साउथ अफ्रीका ने 62 रनों से जीता पहला वनडे मुकाबला 

अफ्रीकी कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। साउथ अफ्रीका के मालन और वैन डेर डूसन ने क्विंटन डी कॉक के जल्द आउट होने के बाद खेल को शानदार ढंग से आगे बढ़ाया। इस दौरान दोनों ही बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन मलान अपनी पारी को बहुत आगे नहीं बढ़ा सके और 57 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद डुसेन को एडेन मार्करम का साथ मिला और दोनों ने स्कोरबोर्ड को तेजी से आगे बढ़ाया।

Advertisment

डुसेन ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक पूरा किया। मार्करम भी अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे और 77 रन बनाकर आउट हुए। रासी वैन डर डुसेन की पारी 134 रन पर समाप्त हो गई। इसके बाद इंग्लैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज भी इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। लगातार विकेट गिरते रहे लेकिन एक छोर पर जो रुट डटकर बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 86 रनों का योगदान दिया लेकिन अंत में साउथ अफ्रीका ने इस मैच को 62 रनों से जीत लिया।

South Africa England vs South Africa 2022