Advertisment

साउथ अफ्रीका (South Africa) टीम पर World Cup के बीच लगा बैन, जानें क्यों वर्ल्ड कप से बाहर?

आरोप हैं कि अफ़्रीकी टीम ने WADA के नियमों का उल्लंघन किया है और अगर ये बात साबित हो गई तो दक्षिण अफ़्रीकी टीम को वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ सकता है.

author-image
Joseph T J
New Update
South Africa. (Photo Source: Twitter)

South Africa to be banned

South Africa to be banned: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम बैन: वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है. दुनिया भर के फैंस इसका इंतजार कर रहे थे. लेकिन विश्व कप शुरू होते ही दक्षिण अफ़्रीकी टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. आरोप हैं कि अफ़्रीकी टीम ने WADA के नियमों का उल्लंघन किया है और अगर ये बात साबित हो गई तो दक्षिण अफ़्रीकी टीम को वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ सकता है.

Advertisment

ऐसी संभावना है कि विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (WADA) के डोपिंग रोधी नियमों का पालन करने के बाद दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम को इस विश्व कप टूर्नामेंट से प्रतिबंधित यानी बैन कर दिया जाएगा।

South Africa to be banned: साउथ अफ्रीका टीम पर लगेगा बैन?

इस संबंध में क्रिकबज ने खबर दी है कि विश्व डोपिंग रोधी संगठन के नियमों का पालन करते हुए टीम पर प्रतिबंध लगाए जाने की संभावना है. रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 2021 में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी द्वारा लागू किए गए WADA कोड का पालन नहीं किया।

विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी 14 अक्टूबर को अंतिम फैसला लेगी. इसके बाद अगला फैसला पता चलेगा. दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका के पास अपील करने का अधिकार है और ऐसी संभावना है कि प्रतिबंध स्थगित किया जा सकता है। इन सबके बीच दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अपने ऊपर लगे प्रतिबंध की खबरों को खारिज कर दिया है.

South Africa ODI World Cup 2023