इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण के समाप्त होने के बाद भारतीय टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए तैयार है। उनका पहला एसाइनमेंट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच गुरुवार 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारतीय टीम अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के बिना मैदान में उतरेगी। इस प्रकार टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में दी गई थी, लेकिन सीरीज शुरू होने से ठीक एक दिन पहले केएल राहुल चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह टीम की कमान ऋषभ पंत संभालेंगे। वहीं कुलदीप यादव भी दाएं हाथ में चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं।
वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद भारत दौरे पर पहुंची है। जब वे आगामी पांच मैचों में भारत का सामना करेंगे तो उस हार को भूलना चाहेंगे। दक्षिण अफ्रीकी टीम की अगुवाई टेम्बा बावुमा करेंगे। टीम में शामिल कुछ खिलाड़ियों ने हाल ही में समाप्त हुए इंडियन टी-20 लीग में अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है।
पिच रिपोर्ट
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। मैदान काफी छोटा है। ऐसे में मैच के दौरान काफी चौके-छक्के की उम्मीद की जा सकती है। इसके साथ ही हाई स्कोरिंग मुकाबले की संभावना है। हालांकि बीच के ओवरों में स्पिनर्स अहम भूमिका निभा सकते हैं।
मैच जानकारी
- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, पहला टी-20 मैच
- स्थान- अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, दिल्ली
- तारीख- 9 जून, 2022
- समय- शाम 7:30 बजे (IST)
- प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप
भारतीय स्क्वाड -
रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।
दक्षिण अफ्रीकी स्क्वाड-
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडिन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एन्गिडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पर्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रैसी वैन डर डुसेन और मार्को यान्सिन।