Advertisment

IND vs SA: कटक में दूसरा टी-20 कल, सीरीज बराबर करने उतरेगी भारतीय टीम

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मैच 12 जून रविवार को कटक के बारामती स्टेडियम में खेला जाएगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
India vs West Indies. (Photo Source: Twitter)

India vs West Indies. (Photo Source: Twitter)

गुरुवार 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को सात विकेट से हराया। इसलिए भारतीय टीम 12 जून रविवार को कटक के बारामती स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में वापसी करना चाहेगी।

Advertisment

विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों के अनुपस्थिती में केएल राहुल को टीम कप्तान बनाया गया था, लेकिन वह भी सीरीज शुरू होने से पहले चोटिल होकर बाहर हो गए। इस प्रकार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी गई और हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान बनाया गया।

कप्तान पंत के लिए पहले टी-20 मैच में चीजें प्लान के मुताबिक नहीं गई। बल्लेबाजी विभाग ने अच्छा काम किया, लेकिन गेंदबाजों ने निराश किया। इसलिए दूसरे मैच के लिए टीम में बदलाव की संभावना है। उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह में से किसी एक को मौका मिल सकता है।

पिच रिपोर्ट

Advertisment

बारामती स्टेडियम में अब तक सिर्फ दो टी-20 मैच खेले गए हैं, जिसमें 2017 में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 180 रन बनाए थे। वैसे इस मैदान का औसत स्कोर 113.75 है। दक्षिण अफ्रीका ने इस मैदान पर एकमात्र मैच 2015 में खेला था। अफ्रीका ने मेजबान टीम को 92 रन पर आउट करने के बाद 17.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था। मैच में बल्ले और गेंद दोनों का संतुलन देखने को मिल सकता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी कर सकती है।

मैच जानकारी-

  • भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा, टी-20 मैच
  • स्थान- बारामती स्टेडियम, कटक
  • तारीख- 12 जून, 2022
  • समय- शाम 7 बजे (IST)
  • प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
Advertisment

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत- ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, उमरान मलिक/अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार।

दक्षिण अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रासी वैन डर डुसेन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), ड्वेन प्रिटोरियस, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, तबरेज शम्सी, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महाराज और एनरिक नॉर्खिया।

Cricket News India General News T20-2022 Rishabh Pant Temba Bavuma South Africa India vs South Africa 2022