Advertisment

IND vs SA: तीसरा टी-20 मैच कल, सीरीज और सम्मान बचाने उतरेगी भारतीय टीम

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी- 20 मैच 14 जून मंगलवार को विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
Team India (Image source: Twitter)

Team India (Image source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो मैच हारने के बाद भारतीय टीम 14 जून मंगलवार को डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में तीसरा टी-20 मैच खेलेगी। मेन इन ब्लू अब तक मौजूदा सीरीज में दक्षिण अफ्रीकी टीम के स्तर पर प्रदर्शन नहीं कर पाई है और ऐसे में वह वापसी करने के लिए बेताब होगी।

Advertisment

टीम इंडिया की लिए सबसे बड़ी समस्याओं में से एक उनकी गेंदबाजी लाइन-अप है, जो कमजोर दिख रही है। डेविड मिलर, रासी वैन डर डुसेन और हेनरिक क्लासेन जैसे खिलाड़ियों ने भारतीय गेंदबाजों के कमजोर पक्ष का भरपूर फायदा उठाया है। अगर भारत को सीरीज में बने रहना है तो उसे तीसरा टी-20 मैच हर हाल में जीतना होगा।

इससे पहले भारत को दो मुकाबलों में हार मिल चुकी है। पहले मैच बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद भारतीय टीम उस टोटल का बचाव नहीं कर सकी, जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका को शुरुआती झटके देने के बाद मिडिल ओवरों में विकेट लेने में विफल रही।

पिच रिपोर्ट-

Advertisment

एसीए-वीडीसीए स्टेडियम की पिच पर शॉट खेलने से पहले बल्लेबाज खुद को पहले संभालना चाहेंगे। दोनों टीमों में अच्छे गेंदबाज और बल्लेबाज है। ऐसे में गेंद और बल्ले के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। पिच की परिस्थितियों को जानने-समझने के लिए टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी कर सकता है।

मैच जानकारी-

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, तीसरा टी-20 मैच
स्थान- डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनम
तारीख- 14 जून, 2022
समय-शाम 7 बजे (IST)
प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

Advertisment

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत- ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल/अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, आवेश खान, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार।

दक्षिण अफ्रीका- रीजा हेंड्रिक्स / क्विंटन डी कॉक, रासी वैन डर डुसेन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), ड्वेन प्रिटोरियस, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, तबरेज शम्सी, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महाराज और एनरिक नॉर्खिया।

Cricket News India General News T20-2022 Rishabh Pant Temba Bavuma South Africa India vs South Africa 2022