दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में जीत दर्ज करते हुए भारत ने जोरदार वापसी की। अब इसके बाद भारत 19 जून रविवार को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पांचवें और अंतिम टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा। इस समय सीरीज 2-2 से बराबरी पर है। ऐसे में आखिरी मैच दोनों टीमों के लिए काफी दिलचस्प होगा।
पहले दो मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और तीसरे और चौथे मैच में दक्षिण अफ्रीका को आसानी से हराया। हालांकि, घरेलू टीम अब भी आराम करने के मूड में नहीं है और सीरीज के आखिरी मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए टॉप क्लास का प्रदर्शन करना चाहेगी।
सीरीज में भारतीय टीम को ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार ओपनिंग शुरुआत दिलाई है। हालांकि श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की बल्लेबाजी टीम के लिए थोड़ी चिंता का विषय है। बहरहाल पिछले मुकाबले में दिनेश कार्तिक ने जिस तरह की बल्लेबाजी की, उससे जरूर टीम को और उम्मीदें होंगी। हार्दिक पांड्या का गेंदबाजी और बल्लेबाजी में फॉर्म में रहना टीम के लिए प्लस प्वाइंट है। इसके साथ ही गेंदबाजों ने पिछले दो मैचों में शानदार गेंदबाजी की है।
दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका ने शुरुआती दो मैच जीतने के बाद लय गंवा दी है। पिछले मुकाबले में कप्तान टेम्बा बावुमा कंधे की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। उनके अगले मैच में खेलने को लेकर थोड़ा संदेह है। बहरहाल टीम ने शुरुआती दो मुकाबलों में जिस तरह से प्रदर्शन किया था, उसे दोहराना चाहेगी।
पिच रिपोर्ट-
बैंगलोर का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए मददगार रहा है। बाउंड्री छोटी है और स्पिनरों को भी विकेट से कुछ सहायता मिलती है। ऐसे में दोनों टीमों के स्पिनर ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। टीमों के कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे।
मैच जानकारी-
भारत-दक्षिण अफ्रीका, पांचवां टी-20 मैच
स्थान- एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
तारीख- 19 जून, 2022
समय- शाम 7 बजे (IST)
प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-
भारत- ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आवेश खान, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार।
दक्षिण अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स/टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डर डुसेन, ड्वेन प्रिटोरियस, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, तबरेज शम्सी, लुंगी एन्गिडी, कगिसो रबाडा, केशव महाराज और एनरिक नॉर्खिया।