इंटरनेशनल महिला वनडे कप में भारतीय महिला टीम का सफर हार के साथ समाप्त हो गया। टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के सपने को चकनाचूर करते हुए साउथ अफ्रीका ने मिताली राज की अगुवाई वाली टीम को तीन विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 275 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे अफ्रीकी टीम ने आखिरी गेंद पर सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।
मैच में भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। स्मृति मंधाना और सेफाली वर्मा ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाते हुए 91 रनों की साझेदारी की। मंधाना ने 84 गेंदों में 71 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल था। इसके अलावा सेफाली वर्मा ने 53 रन बनाए।
मिताली राज ने एक बार फिर कप्तानी पारी खेली और 84 गेंदों में 68 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके लगाए। वहीं हरमनप्रीत कौर ने 48 रन बनाए। इस प्रकार भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 274 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से इस्मेल और मसाबाता ने 2-2 विकेट लिए।
भारत ने अफ्रीका को दिया 275 रनों का लक्ष्य
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 14 रन के स्कोर पर उसे पहला झटका लगा। हालांकि इसके बाद लॉरा वुलफार्ट और लारा गॉडेल ने संभलकर खेलते हुए दूसरे विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी की। इसके बाद भारतीय टीम ने गॉडेल और लॉरा वुलफार्ट के विकेट लेते हुए वापसी की। वुलफार्ट ने 80 रन बनाए, जबकि लारा ने 49 रनों की पारी खेली। लेकिन डु प्रीज अंत तक टिकी रही और अफ्रीकी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने नाबाद 52 रनों की पारी खेली।
आखिरी ओवर में बढ़ा रोमांच
साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रन चाहिए थे। लेकिन दूसरी गेंद पर तृशा चेट्टी रन आउट हो गई। अब अफ्रीका को 4 गेंद मे 5 रन चाहिए थे। दिप्ती शर्मा ने ओवर की 5वीं गेंद पर प्रीज को आउट करके भारत को 8वीं सफलता दिलाई। हालांकि ये नो बॉल हो गया। इसके बाद इस्मेल ने अतिरिक्त गेंद पर एक रन लेकर स्कोर बराबर कर दिया। आखिरी गेंद पर प्रीज ने एक रन लेकर भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के सपने को तोड़ दिया।