जनवरी, 2023 में शुरू होने वाली साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड की टी-20 लीग के लिए डरबन फ्रेंचाइजी ने साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर लांस क्लूजनर को अपना हेड कोच बनाया है। बता दें कि, डरबन फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक आरपीएसजी (RPSG) टीम के पास है।
इंडियन टी-20 लीग की फ्रेंचाइजी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक भी आरपीएसजी ग्रुप हैं और उन्होंने सोमवार यानि 25 जुलाई को आधिकारिक घोषणा कर सीएसए टी-20 लीग के पहले सीजन में लांस क्लूजनर को डरबन फ्रेंचाइजी का मुख्य कोच बनाया है।
क्लूजनर का करियर
लांस क्लूजनर को उनके समय के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक माना जाता है और उन्होंने साल 1996 से 2004 के बीच 49 टेस्ट और 171 वनडे मैच अपने देश के लिए खेले हैं। उन्होंने वनडे मैचों में 3576 रन बनाए हैं और 192 विकेट लिए हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, साउथ अफ्रीका के यह ऑल राउंडर क्रिकेटर साल 2019 के अंत में बल्लेबाजी कोच के साथ कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय टीमों के कोचिंग कैंप का हिस्सा रहे हैं। इससे पहले, उन्होंने जिम्बाब्वे की राष्ट्रीय टीम के साथ बल्लेबाजी कोच के रूप में दो साल बिताए थे। साल 2016 और 2018 से बल्लेबाजी कोच रहने के बाद में उन्हें अफगानिस्तान टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया।
क्लूजनर अंतरराष्ट्रीय टीमों में शामिल होने से पहले साल 2010 के दशक में डरबन स्थित डॉल्फ़िन टीम के मुख्य कोच थे।
यह मेरे लिए नई चुनौती है : लांस क्लूजनर
लांस क्लूजनर ने आरपीएसजी ग्रुप द्वारा जारी एक बयान में कहा कि, "यह मेरे लिए एक नई चुनौती है। मुझे बहुत गौरवान्वित महसूस होता है। मैं अपनी टीम से मिलने के लिए भी बेहद उत्सुक हूं।"
इंडियन टी-20 लीग की फ्रेंचाइजी है इस लीग में शामिल
साउथ अफ्रीका के इस नई लीग में भाग लेने वाली सभी छह टीमों को इंडियन टी-20 की फ्रेंचाइजी द्वारा खरीद लिया गया है। लखनऊ के अलावा मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के मालिकों और सह-मालिकों ने प्रतियोगिता में बची टीमों को खरीदा है। रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय खिलाड़ियों के लीग में भाग लेने की संभावना कम है।