इस साल के आखिर में भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाने वाला है। जिसकी तैयारियों में सभी टीमें जुट चुकी हैं। मेजबान के तौर पर भारतीय टीम खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। हालांकि वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमें तैयारियों के लिए लिहाज से कई द्विपक्षीय श्रृंखलाएं खेलती नजर आने वाली हैं।
30 अगस्त से खेले जाने वाले एशिया कप के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से भिड़ती नजर आएगी। वहीं वर्ल्ड कप 2019 की फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड भी तैयारियों के लिए सितंबर में चार मैचों की वनडे सीरीज खेलती नजर आएगी। इस बीच दक्षिण अफ्रीका ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 अगस्त से खेले जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीमों का ऐलान कर दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का ऐलान
दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड ने 14 अगस्त को देर शाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी घरेलू श्रृंखला के लिए अपनी वनडे और टी-20 टीम की घोषणा कर दी हैं। जिसमें धमाकेदार युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस दोनों प्रारूपों के लिए नेशनल टीम में जगह बनाने में कामयाब हो पाए है। जबकि डोनोवन फरेरा, गेराल्ड कोएत्ज़ी और मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने को टी-20 सीरीज के लिए चुना गया है।
बता दें कि तेंबा बवुमा एकदिवसीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे, टीम में डेविड मिलर के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ी वैन डर डुसेन, क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासेन और कगिसो रबाडा शामिल हैं। सीरीज आगाज 30 अगस्त से होने वाला है।
एकदिवसीय टीम: तेंबा बवुमा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, गेराल्ड कोएत्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सिन, हेनरिक क्लासेन, सिसांडा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एन्गिडी, तबरेज शम्सी,वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, वैन डर डुसेन, एनरिक नॉर्खिया।
टी20 टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, गेराल्ड कोएत्जी, मैथ्यू ब्रीट्जके, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सिन, सिसांडा मगाला, केशव महाराज, तेंबा बवुमा, लुंगी एन्गिडी, तबरेज शम्सी, लिजाद विलियम्स,डोनोवन फरेरा, ट्रिस्टन स्टब्स, वैन डर डुसेन
यहां देखिए
Dewald Brevis gets his maiden call-up as South Africa name their squads for the upcoming home series Australia.
— ICC (@ICC) August 15, 2023
More 👉 https://t.co/xY6iGQrqPB pic.twitter.com/4CHL7Mc4Tc