Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का ऐलान, धमाकेदार युवा बल्लेबाज की हुई टीम में एंट्री

दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड ने 14 अगस्त को देर शाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी घरेलू श्रृंखला के लिए अपनी वनडे और टी-20 टीम की घोषणा की।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Dewald Brevis

Dewald Brevis

इस साल के आखिर में भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाने वाला है। जिसकी तैयारियों में सभी टीमें जुट चुकी हैं। मेजबान के तौर पर भारतीय टीम खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। हालांकि वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमें तैयारियों के लिए लिहाज से कई द्विपक्षीय श्रृंखलाएं खेलती नजर आने वाली हैं।

Advertisment

30 अगस्त से खेले जाने वाले एशिया कप के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से भिड़ती नजर आएगी। वहीं वर्ल्ड कप 2019 की फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड भी तैयारियों के लिए सितंबर में चार मैचों की वनडे सीरीज खेलती नजर आएगी। इस बीच दक्षिण अफ्रीका ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 अगस्त से खेले जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीमों का ऐलान कर दिया है।

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का ऐलान

Advertisment

दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड ने 14 अगस्त को देर शाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी घरेलू श्रृंखला के लिए अपनी वनडे और टी-20 टीम की घोषणा कर दी हैं। जिसमें धमाकेदार युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस दोनों प्रारूपों के लिए नेशनल टीम में जगह बनाने में कामयाब हो पाए है।  जबकि डोनोवन फरेरा, गेराल्ड कोएत्ज़ी और मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने को टी-20 सीरीज के लिए चुना गया है।

बता दें कि तेंबा बवुमा एकदिवसीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे, टीम में डेविड मिलर के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ी वैन डर डुसेन, क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासेन और कगिसो रबाडा शामिल हैं। सीरीज आगाज 30 अगस्त से होने वाला है।

एकदिवसीय टीम: तेंबा बवुमा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, गेराल्ड कोएत्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सिन, हेनरिक क्लासेन, सिसांडा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एन्गिडी, तबरेज शम्सी,वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, वैन डर डुसेन, एनरिक नॉर्खिया।

Advertisment

टी20 टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, गेराल्ड कोएत्जी, मैथ्यू ब्रीट्जके, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सिन, सिसांडा मगाला, केशव महाराज, तेंबा बवुमा, लुंगी एन्गिडी, तबरेज शम्सी, लिजाद विलियम्स,डोनोवन फरेरा, ट्रिस्टन स्टब्स, वैन डर डुसेन

यहां देखिए

 

T20-2023 Australia Cricket News Temba Bavuma South Africa Australia vs South Africa 2022-23 ODI World Cup 2023