20-20 वर्ल्ड कप 2022 में बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच 19 अक्टूबर, बुधवार को वार्म-अप मैच खेला जाना था। लेकिन भारी बारिश के कारण यह मैच रद्द कर दिया गया। हालांकि ट्विटर पर कुछ ऐसी चीज हुई जिसके बाद क्रिकेट फैंस का खून खौल गया। दरअसल, बांग्ला टाइगर्स ने एक ट्विटर पोस्ट डाला जिसमें दक्षिण अफ्रीकी कप्तान कप्तान तेंबा बवूमा और बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन दिखें।
तस्वीर में तेंबा बवूमा को साइज में शाकिब से छोटा दिखाया गया। बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम इस 20-20 वर्ल्ड कप में सेमी फाइनल में जगह बनाने की प्रबल दावेदार है। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश के लिए यह काफी मुश्किल रहने वाला है।
गौरतलब है कि बांग्लादेश सुपर 12 टीम का हिस्सा है और वह भारत, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के साथ ग्रुप बी में शामिल है। वहीं एक ही ग्रुप में रहने के बाद इन दोनों टीमों के आपस में भीड़ने का मौका मिलेगा जहां पता चलेगा की साउथ अफ्रीकी कप्तान और बांग्लादेशी कप्तान में कौन बेहतर और सबसे बड़ी टीम है। साउथ अफ्रीकी टीम अपने कप्तान का मजाक बनाने के बाद जरूर बदला लेना चाहेगी।
देखें ट्वीट
🐯: 🇧🇩 vs 🇿🇦
— Bangla Tigers (@BanglaTigers_ae) October 18, 2022
🕰️: 2.00 PM, 19th Oct#BanglaTigers #LetsGoHunt #T20WorldCup #T20WorldCup2022 pic.twitter.com/iRsDBaQWcZ
क्या साउथ अफ्रीका सेमी फाइनल में जगह बना पाएगी?
तेंबा बवूमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका टीम ने हाल ही में वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था जिसमें भारत के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में वह जरूर भारत को सुपर 12 मुकाबले में हराकर अपनी हार का बदला लेना चाहेंगे।
हालांकि साउथ अफ्रीका की टीम बेहद मजबूत दिख रही है और उनके अधिकतर खिलाड़ी अपने फॉर्म में हैं। लेकिन साउथ अफ्रीका को भारत और उससे भी मजबूत टीम पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी मेहनत करनी होगी। क्योंकि शाहीन अफरीदी की पाकिस्तान टीम में वापसी हुई है और वह जिस हिसाब से प्रदर्शन कर रहे हैं वह दूसरी टीमों के लिए बड़ा खतरा बनने वाले हैं।
साउथ अफ्रीका का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को है और वह पहले मैच में जीत के साथ अपने अभियान के शानदार शुरुआत करने की कोशिश करेगी। साउथ अफ्रीका के लिए सेमी फाइनल में जगह बनाना बेहद ही आसान है क्योंकि उनकी टीम मजबूत हैं। वहीं बात करें बांग्लादेश की तो उनके सभी टीमों से हारने के कयास लगाए जा रहे हैं और अगर ऐसा हुआ तो उनका वर्ल्ड कप का सफर केवल 2-3 मैचों में ही खत्म हो जाएगा।
आइए उन फैंस के ट्वीट्स पर एक नजर डालें जिन्होंने बांग्ला टाइगर्स पेज पर अपना गुस्सा बरसाया है
And then you wonder why people dislike the Bangladeshi cricket team.
— Humayoun Ahmed Khan (@HumayounAK) October 19, 2022
Bangladesh need to learn respect first? Then play.
— . (@MaslyMesscafe) October 19, 2022
@mutthusouplover the disrespect 😿😿
— abhi (@vikings_cc) October 19, 2022
Shameful
— Divyaaaahhhh (@i_RelateToIt) October 19, 2022
🐯: 🇧🇩 vs 🇿🇦
— Bangla Tigers (@BanglaTigers_ae) October 18, 2022
🕰️: 2.00 PM, 19th Oct#BanglaTigers #LetsGoHunt #T20WorldCup #T20WorldCup2022 pic.twitter.com/iRsDBaQWcZ
What's ur opinion about this? pic.twitter.com/3Yh4wwL2Sf
— Nasreen🧕🇧🇩 (@NA__SR__EEN3) October 19, 2022
This is very disrespectful
— Talha Arshad (@Mtam687) October 19, 2022
Will you guys ever learn to respect other teams despite being one of the worst teams ever to play the game?
— Mohib Shah (@MohibShah45) October 19, 2022